बीकानेर। विश्व रंगमंच दिवस / थिएटर दिवस के दिन ऊर्जा थिएटर सोसाइटी द्वारा बच्चों के लिए थिएटर कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन शिक्षा व कला संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला जी द्वारा किया गया। मंत्री जी इस कार्य की सरहाना की। ऊर्जा थिएटर सोसाइटी के और बीकानेर के युवा निर्देशक व अभिनेता सुरेश पूनिया जी ने कहा ये थिएटर वर्कशॉप बच्चों की पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग और थिएटर के प्रति उन्हें जागरूक करने का एक बहुत ऊर्जावान प्रयास हैं । पूनिया जी खुद नें भारतेन्दु नाट्य अकेडमी(लखनऊ )से शिक्षा प्राप्त की है। इस विमोचन में वरिष्ठ रंगकर्मी लक्ष्मीनारायण सोनी, आभा जी, आशीष पाठक , विपिन पुरोहित जी,प्रदीप जी भटनागर, और दयानन्द शर्मा जी ओर समस्त रंगकर्मी मौजूद थे।
10 अप्रैल कार्यशाला की शुरूआत होंगी।इस कार्यशाला का स्थल गोल मार्केट, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर में रहेगा। आप इसका रजिस्ट्रेशन gmail id- urjatheater15@gmail.com पर 5 तारीख से पहले करवा सकते है।
Add Comment