बीकानेर, 13 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से कोडमदेसर में नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति दी गई है। भाटी ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोडमदेसर में उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रारम्भ होने से यहां के लोगों को सामान्य रोगों के इलाज के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विकास के मद्देनजर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
Add Comment