NATIONAL NEWS

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने की एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 21 मई। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. प्रवीण चतुर्वेदी के साथ बैठक कर अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
डाॅ. कल्ला ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सभी आवश्यक सुविधाएं हों, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। चिकित्सालय परिसर में सिक न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट (एसएनसीयू) का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा। डॉ कल्ला ने विधायक निधि से अस्पताल के लिए स्वीकृत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए, जिससे जिला अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो सके ।
डाॅ. कल्ला ने कहा कि जिला अस्पताल में पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए 1400 के.एल. क्षमता की पानी की टंकी बनाई जाएगी। टंकी निर्माण के प्रस्तावित स्थल का अवलोकन करते हुए डॉ.कल्ला ने निर्देश दिए कि यह कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए तथा निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
डाॅ. कल्ला ने जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों तथा दवाइयों की उपलब्धता के बारे में फीडबैक लिया। ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में प्रतिदिन होने वाली कोरोना जांच, रिक्त पदों आदि की समीक्षा की। डाॅ. बी. डी. कल्ला ने जिला अस्पताल में संचालित इंदिरा रसोई का अवलोकन किया और कहा कि इसमें भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!