ऊर्जा मंत्री ने किया ‘झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो’ पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, 25 मई। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को अपने आवास पर महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र एवं गंगाशहर वीर केन्द्र द्वारा जारी ‘झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो’ पोस्टर का विमोचन किया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। संस्था द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के समान रूप से आगे बढ़े बिना समाज के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार नहीं किया जा सकता।
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र की अध्यक्ष श्रुति बोथरा ने बताया कि संस्था महिला सशक्तिकरण, चाइल्ड एज्युकेशन, जल मंदिर निर्माण और संचालन, गरीबों की मदद, पशु आहार सेवा कार्य, प्लास्टिक बैन करवाने के सहित अन्य सेवा के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट चला रही है।
संगठन सचिव वीरा मनीषा डागा, उपाध्यक्ष वीरा रजनी नाहटा, कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा, अंतरराष्ट्रीय को-डायरेक्टर वात्सलय वीरा नंदिनी छल्लाणी, वीरा आशु मल्लिक,जोन सचिव वीरा रेनू गुजरानी ने ऊर्जा मंत्री को महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर वीर केन्द्र के अध्यक्ष वीर टोडरमल, उपाध्यक्ष रिद्धकरण सेठिया, चिकित्सा प्रभारी वीर प्रकाश सेठिय, वीर चंद्र कुमार राखेचा उपस्थित रहे।
Add Comment