ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत क्षेत्र को मिली 02 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की सौगात
ग्राम पंचायत गोगडियावाला एवं गाढ़वाला में खुलेगें यह विद्यालय इसी सत्र में संचालन होगा प्रारम्भ
बीकानेर 14 जुलाई । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को रा.प्रा.वि.जी डब्ल्यूएम- बी ग्राम पंचायत गोगडियावाला ब्लॉक बज्जू तथा रा.प्रा.वि. मेघवालों का मोहल्ला वार्ड नं. 9 ग्राम पंचायत गाढ़वाला ब्लॉक बीकानेर के रूप में 02 नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की सौगात मिली है। निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये है। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया की वर्तमान में स्वीकृत इन विद्यालयों का संचालन मौजूदा सत्र 2022-23 में प्रारम्भ हो जायेगा। शुरू में इन विद्यालयों का संचालन वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में किसी राजकीय या अन्य भवन में किया जायेगा तथा अध्यापकों का पदस्थापन निकटवर्ती विद्यालयों से व्यवस्थार्थ किया जायेगा तथा शीघ्र ही इन विद्यालयों के स्वतंत्र भवन निर्माण करवाने के प्रयास किये जायेंगे।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि क्षेत्र में अधिकाधिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु उनका निरन्तर यह प्रयास रहा है क्षेत्र में नवीन विद्यालयों की स्वीकृति एवं संचालित विद्यालयों की क्रमोन्नति होती रहे ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को उनके घर के निकट ही शिक्षा उपलब्ध हो सके, इसी क्रम में उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा यह विद्यालय स्वीकृत किये गये है, इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से गत तीन वर्ष में श्रीकोलायत में निरन्तर नवीन विद्यालय क्रमोन्नति एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के स्वीकृत होने से शिक्षा के क्षेत्र में जागृति आयी है। क्षेत्र में बालिकाओं का नामाकन भी काफी बढ़ा है । साथ ही 05 राजकीय महाविद्यालयों के संचालित होने से उच्च शिक्षा में भी श्रीकोलायत ने महत्वपूर्ण प्रगति की है। क्षेत्रवासियों ने शिक्षा के क्षेत्र हुए विकास के लिए ऊर्जा मंत्री भवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया है।
Add Comment