झुंझुनूं के गुढ़ागौडत्रजी थानान्तर्गत गुड़ा गांव के वार्ड नंबर दो का रहने वाला लालचंद पिछले करीब एक माह से लापता है. जिस ढूंढ पाने में पुलिस नाकाम है तो वहीं परिजनों के लिए एक—एक पल निकालना भारी हो रहा है.
Udaipurwati: राजस्थान के झुंझुनूं के गुढ़ागौडत्रजी थानान्तर्गत गुड़ा गांव के वार्ड नंबर दो का रहने वाला लालचंद पिछले करीब एक माह से लापता है. जिस ढूंढ पाने में पुलिस नाकाम है तो वहीं परिजनों के लिए एक—एक पल निकालना भारी हो रहा है. जानकारी के मुताबिक गुड़ा गांव का रहने वाला लालचंद 6 अप्रेल को सिंघाना निवासी राजू की गाड़ी चलाने के लिए निकला था.
परिजनों की मानें तो अंतिम बार नौ अप्रेल को लालचंद का उसकी मां के पास फोन आया और कहा कि ये लोग मुझे जा से मार देंगे. उसने पत्नी से भी बातचीत की तो वह घबराया हुआ था. उसके बाद से अब तक लालचंद का फोन बंद आ रहा है. लालचंद के परिजनों ने गाड़ी मालिक राजू सिंघाना से बात कि तो उन्होंने कई तरीके के अलग-अलग जवाब दिया. कभी कहता पागल हो गया. कभी कहता है गाड़ी छोड़कर चला गया. कभी कहता है भाग गया.
जिसके बाद लालचंद के परिजनों ने गुढ़ागौड़जी थाने में नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय गुमशुदगी दर्ज कर ली और 1 महीना बीत जाने के बाद भी मामले में कुछ नहीं हुआ. वहीं, लालचंद मेघवाल के परिजनों ने बताया कि खींवासर निवासी उनका भांजा प्रकाश व अन्य अनिल मनोज महिपाल ने जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद लालचंद के परिजनों ने गुढ़ा थाने में मामला दर्ज करवाया.
गुढ़ागौड़जी थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट देने के बाद भी गुढ़ागौड़जी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिसके चलते पीड़ित लालचंद मेघवाल के परिजनों का पिछले 1 महीने से रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. वहीं, झुंझुनूं एसपी के समक्ष भी पीड़ित परिवार मामले लेकर पेश हुआ था. जिसके बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही. जिससे परेशान पीड़ित परिवार लालचंद मेघवाल को लाने की मांग कर रहे हैं.
Add Comment