NATIONAL NEWS

एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिली तो रोने लगी स्टूडेंट:असिस्टेंट प्रोफेसर, पीटीआई और लाइब्रेरियन परीक्षा जारी, 602 सेंटर्स पर हो रहा एग्जाम

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिली तो रोने लगी स्टूडेंट:असिस्टेंट प्रोफेसर, पीटीआई और लाइब्रेरियन परीक्षा जारी, 602 सेंटर्स पर हो रहा एग्जाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आज आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर, पीटीआई और लाइब्रेरियन एग्जाम-2023 जारी है। एग्जाम अजमेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा रही है। इस दौरान देरी से पहुंची कुछ छात्राएं सेंटर के अंदर जाने की गुहार लगाती नजर आईं। कुछ गेट पर ही रोने लगीं।

वहीं, एग्जाम को देखते हुए अजमेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर में इंटरनेट बंद कर रखा गया है। एग्जाम सेंटर्स के बाहर सुबह से ही कैंडीडेट्स पहुंचने शुरू हो गए थे। एग्जाम के लिए 1 लाख 98 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन फॉर्म भरा था।

अजमेर में एक को गिरफ्तार किया

अजमेर के वैशाली नगर वृंदावन स्कूल के बाहर अभ्यर्थी के पति को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परीक्षा केंद्र पर लेट होने पर भीलवाड़ा का युवक एंट्री को लेकर हंगामा कर रहा था। इस दौरान एग्जाम सेंटर पर खड़े कार्मिकों के द्वारा समझाने की कोशिश भी की गई थी।

अजमेर में एक परीक्षा केंद्र पर महिलाकर्मी की तबियत खराब हो गई।

अजमेर में एक परीक्षा केंद्र पर महिलाकर्मी की तबियत खराब हो गई।

जयपुर में भी सीकर से पहुंचे स्टूडेंट्स को नहीं मिली एंट्री

जयपुर के गंगापोल स्थित सरकारी स्कूल में सीकर और झुंझुनूं से परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिली। ये अभ्यर्थी सुबह 11 बजने के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र पर नाराजगी जाहिर करते हुए वहां मौजूद कार्मिकों और सुरक्षा प्रहरियों से उलझते दिखे। वही, कुछ महिला अभ्यर्थिओं की इस दौरान आंखे नम नजर आईं।

जयपुर के गंगापोल स्थित सरकारी स्कूल में भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिली।

जयपुर के गंगापोल स्थित सरकारी स्कूल में भी स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिली।

आयोग सचिव ने बताया कि सभी जिला मुख्यालय के 602 परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा है। कैंडिडेट्स को मेटल डिटेक्टर से पूर्णता जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। एग्जाम सेंटर से जुड़े कार्मिकों को भी केंद्र में मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश नहीं दिया गया।

संपूर्ण परीक्षा आयोजन की वीडियोग्राफी के प्रति परीक्षा केंद्र पर दो वीडियोग्राफरों की नियुक्ति पुलिस वेरिफिकेशन के बाद की गई है। एग्जाम शुरू होते ही परीक्षा कक्षा में अपने रोल नंबर पर बैठे हुए प्रत्येक कैंडिडेट की वीडियोग्राफी की गई।

एग्जाम से एक घंटे पहले परीक्षा सेंटर में स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई।

एग्जाम से एक घंटे पहले परीक्षा सेंटर में स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई।

जिला पुलिस और एसओजी अलर्ट

भाजपा सरकार के कार्यकाल की पहली भर्ती परीक्षा आज आयोजित होगी। परीक्षा में नकल व गड़बड़ी को रोकने के लिए जिला पुलिस के साथ एसओजी सक्रिय है। परीक्षा में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की आशंका और शिकायत आयोग के कंट्रोल के अलावा सीधे एसओजी को भी कर सकेंगे।

जयपुर समेत 7 बड़े शहरों में आज इंटरनेट बंद

अजमेर और कोटा जिले में 3 घंटे इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, जोधपुर में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नेटबंदी रहेगी। भरतपुर और बीकानेर में भी सेवाएं बाधित रहेंगी। जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) वाले एरिया को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सुबह 11 से 2 बजे तक नेटबंदी की गई है।

अजमेर में डॉक्यूमेंट चैक करने के बाद स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई।

अजमेर में डॉक्यूमेंट चैक करने के बाद स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई।

फोटो लगा पहचान-पत्र लेकर जाना जरूरी

अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना जरूरी है। विशेष परिस्थितियों में मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ही अन्य मूल फोटो पहचान पत्र यथा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश दिया गया। मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया गया।

उदयपुर के सेंट गिग्रोरियस स्कूल केन्द्र पर गेट बंद होने के बाद अंदर प्रवेश देने का आग्रह करते परीक्षार्थी।

उदयपुर के सेंट गिग्रोरियस स्कूल केन्द्र पर गेट बंद होने के बाद अंदर प्रवेश देने का आग्रह करते परीक्षार्थी।

300 मीटर दूरी तक धारा 144 लागू

अजमेर संभागीय आयुक्त डॉ. भारती दीक्षित ने बताया- धारा 144 के अन्तर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय अजमेर की बाह्य चार दीवारी के 300 मीटर क्षेत्र की सीमाओं के अन्दर निषेधाज्ञा लागू कर प्रतिबन्ध लगाया गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति इकठ्ठे होकर किसी भी प्रकार का जमाव, धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी आदि नहीं कर पाएंगे, न ही प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग ही कर पाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!