एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में नवनिर्मित कार्डियक सर्जरी ऑपरेशन थियेटर का उद्धघाटन किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति उर्मिला राजोरिया (संभागीय आयुक्त बीकानेर),ओम प्रकाश जी पासवान (पुलिस महानिरीक्षक) बीकानेर विशिष्ट अतिथि श्रीमान मानक मोहता(सेवानिवृत न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय) श्रीमान डी. पी. पच्चीसिया(अध्यक्ष जिला उद्योग संघ),श्रीमान जुगल राठी (समाजसेवी) बीकानेर, के कर कमलों द्वारा 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे किया जाएगा,रीजनल मार्केटिंग हेड आशीष शर्मा ने बताया कि डॉ जयकिशन सुथार(कार्डियक सर्जरी विभाग) की टीम एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में पिछले एक साल में 1200 से अधिक कार्डियक सर्जरी ऑपरेशन कर चुका है,पूरे बीकानेर संभाग में निजी हॉस्पिटल एक मात्र CTVS Department एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में है, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,RGHS योजनाओं का लाभ भी मरीजों को मिल रहा हैं,जो की एक मील का पत्थर साबित हुई हैं,आप सभी से सादर निवेदन है कि आप इस कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं,आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं।
Add Comment