एमआईटीआरसी में भारतीय वायु सेना की बस एक्सपो एवं कैरियर सेमीनार का समापन
- एजुकेशन प्लस
अलवर| एमआईटीआरसी में बुधवार को भारतीय वायु सेना की ओर से दो दिवसीय बस एक्सपो एवं कैरियर सेमीनार का समापन हुआ। मंगलवार को दो दिवसीय भारतीय वायु सेना के दिषा सैल द्वारा बस एक्पो का उद्घाटन हुआ था।
प्रथम दिन कार्यक्रम का उद्घाटन विंग कमांडर विकास तनेजा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एडमिन ब्रांच शुभम ़ऋषि, फ्लाइट लेफ्टिनेंट टेक्निकल ब्रांच रोहित, फ्लाइट लेफ्टिनेंट सौरभ भारद्वाज एवं कॉलेज प्राचार्य प्रो. एस.के. शर्मा ने रिबन काट कर व दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के सार्जंट विनम्र साचान, सार्जंट संदीप सिंह पूनिया, सार्जंट राहुल एवं एयरफोर्स के 14 सदस्यीय टीम इस प्रदर्षनी का आयोजन करने के लिए उपस्थित थी। विंग कमांडर विकास तनेजा ने एयरफोर्स में कैरियर के विकल्प के बारे में बताया।
Add Comment