NATIONAL NEWS

एमजीएसयू में विज्ञान एवं समाज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 व आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विज्ञान एवं समाज विषय पर वर्चुअल मध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह द्वारा की गई। प्रो. सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन मे बताया कि वर्तमान युग में विज्ञान और सामाजिक उत्थान का गहरा संबध है। विश्व स्तर पर समाज की उन्नति का प्रमुख कारण विज्ञान ही है। बीज वक्ता प्रो. अरविंद पारीक, म.द.स विश्वविद्यालय, अजमेर ने भारत की आजादी से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अंतराल में विज्ञान द्वारा मनुष्य जीवन को सरल व उत्कृष्ट बनाने में किए गए योगदानों पर सारगर्भित चर्चा की। उन्होंने ये भी बताया कि वर्तमान परिदृश्य में भारत अपनी वैज्ञानिक क्षमता के बलबूते न केवल स्वयं को अपितु विश्व के कई देशों को मुफ्त अनाज एवम आवश्यक दवाईयां व टीके आदि उपलब्ध करवा रहा हैं तथा निकट भविष्य में देश को विकसित देशों की कतार में खडा करने में अहम भूमिका निभायेगा। सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजाराम चोयल ने कार्यक्रम में जुडे़ अतिथियों व सहभागियों का स्वागत व अभिनंदन किया। विभाग के सह.प्रभारी डॉ. गौतम कुमार मेघवंशी ने विषय प्रवर्तन किया तथा डॉ. धर्मेश हरवानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अभिषेक वशिष्ठ द्वारा किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!