NATIONAL NEWS

एमजीएसयू में संपन्न हुई पंचम अंतर महाविद्यालयी योग प्रतियोगिता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा आयोजित पंचम अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के योग विभाग द्वारा आयोजित पंचम अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता दिनांक 28/10/2023 को सम्पन्न हुई।
विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के संरक्षक कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, उपसंरक्षक एवं कुलसचिव श्री अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त कुलसचिव श्री बिट्ठल बिस्सा, आयोजन समिति अध्यक्ष एवं योग विभाग समन्वयक डॉ धर्मेश हरवानी, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ रमाकांत मिश्रा ने “सर्वे भवन्तु सुखिन:” की कामना करते हुए पंचम अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता को संपादित किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने दैनिक जीवन में योग की महत्ता समझाते हुए विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया।


इस प्रतियोगिता में बीकानेर, श्रीगंगानगर, गंगाशहर, सुरतगढ़, चुरू, नोहर, कोलायात आदि महाविद्यालयों की योग टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग की टीम स्वर्ण पदक विजेता रही। विश्वविद्यालय की टीम में मनीष बिशनोई, देवकिशन, अशोक सोनी, गिरधारी, रजत, तथा शुभम स्वामी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर की टीम उपविजेता रही। उपविजेता टीम में जयप्रकाश नाई, ऋषि शर्मा, मोहित गहलोत, नरेश मेघवाल, रोहित तथा रामरतन का प्रदर्शन अच्छा रहा।


महिला वर्ग में राजकीय महारानी सुदर्शना महाविद्यालय, बीकानेर की टीम स्वर्ण पदक विजेता रही। जयश्री बिशनोई, विजयश्री बिशनोई, संगीता सुथार, गायत्री सारण, कृतिका रांका एवं लक्षिता माली का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। वहीं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग की महिला टीम रजत पदक प्राप्त कर उपविजेता रही। विश्वविद्यालय की महिला टीम में पूजा थापा, आरती पारीक, सपना लेघा, निकिता पुरोहित, पूजा चौधरी एवं रेणु पाईवाल का प्रदर्शन अच्छा रहा।
इस प्रतियोगिता में निर्यायक मण्डल के रूप में मुख्य पर्यवेक्षक डॉ रमाकांत मिश्रा, श्री भुवनेश पुरोहित, श्री ओमप्रकाश, श्री अजय वर्मा, श्री राजेंद्र व्यास एवं श्री प्रफुल्ल व्यास ने निर्णयन का कार्यभार संभाला।
विश्वविद्यालय योग विभाग के समन्वयक डॉ॰ धर्मेश हरवानी ने बताया कि इस प्रकार कि प्रतियोगिता के आयोजन से योग संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन आयोजन सचिव, कोमल माहवार ने किया । योग विभाग के शिक्षक श्री हितेन्द्र मारू एवं प्रणय विरमानी ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी आगन्तुकों अभिनंदन किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!