NATIONAL NEWS

एम.एम.स्कूल बीकानेर लगातार चार मैच जीत कर सेमीफाइनल में , एक दिन में दो मैच जीत बनाई जगह

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिनांक 6 अक्टूबर, बीकानेर।
67वी जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद क्रिकेट प्रतियोगिता मे बीकानेर की मोहता मूलचंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शुक्रवार को अपना सुपर 8 तथा क्वाटर फाइनल के दोनो मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की ।

एम एम स्कूल के शारीरिक शिक्षक गौरव पुरोहित ने बताया कि एम. एम. स्कूल ने अपना सुपर 8 मैच का मुकाबला सनसिटी स्कूल नोखा के विरुद्ध खेला जिसमे एम.एम. स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 8 ओवर मे 88 रन बनाए. इस मैच के दौरान अजय सियाग ने नाबाद 28 रन बनाए वापसी बल्लेबाजी करने उतरी सनसिटी की टीम मात्र 13 रन पर आलऑउट हो गयी, इस मैच में अजय सियाग,पवन व्यास, कृष्णा श्री माली ने 3-3 विकेट लिए और लवकेश स्वामी ने 1 विकेट लेकर 75 रनों से मैच जीता।

टीम प्रबंधक कुंदन धर तंवर ने बताया की क्वार्टरफाइनल मैच मे एम. एम. स्कूल ने ओम पब्लिक स्कूल नोखा को एकतरफा हराया जिसमे कप्तान अमन व्यास ने नाबाद 53* रन तथा भवानीशंकर रँगा ने 30 रन बनाए।इस मैच में सामने वाली टीम को 8 ओवर मे 106 रन का लक्ष्य दिया गया जिसमें विपक्षी टीम निर्धारित ओवर मे 29 रन ही बना पाई। इस मैच में एम. एम. स्कूल कि तरफ से कृष्णा श्रीमाली ने 2 लवकेश स्वामी ने 1 ओर अजय सियाग ने 1 विकेट लेकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर U17 बॉयज वर्ग के सेमीफाइनल मे अपना स्थान बनाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!