बीकानेर, 8 जून। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी की सुविधा मंगलवार से पुनः प्रारंभ कर दी गई है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि सोनोलॉजिस्ट डॉ. अमित अरोड़ा के स्थानांतरण के पश्चात जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी का कार्य बंद था। डॉ. अरोड़ा के पुन: जॉइन करने के पश्चात सोनोग्राफी का कार्य यथावत प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत आने वाले मरीजों, गर्भवती महिलाओं इत्यादि की सोनोग्राफी अस्पताल में ही की जा सकेगी।
Add Comment