बीकानेर।रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम के तहत ए. सी. व फ्रिज के मेंटनेंस का तीन महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम रोटरी क्लब परिसर में प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके तहत सभी प्रशिक्षणार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ तकनीकी अभ्यास भी करवाया जाएगा।
इसके तहत प्रशिक्षणार्थियों का आवेदन प्राप्त होने के पश्चात साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जाएगा तथा प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात इन सभी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवम् रोजगार प्राप्ति में सहायता की जाएगी। प्रशिक्षण हेतु आवेदन दिनांक 7 जुलाई 2023 से सादुल गंज बीकानेर में स्थित रोटरी क्लब परिसर मे प्रातः 8:30 से 10:30 बजे के मध्य प्राप्त किए जा सकते हैं। दिनांक 12 जुलाई 2023 तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर दिनांक 13 जुलाई 2023 को प्रातः 9:00 से दोपहर 11:00 बजे के मध्य साक्षात्कार लिया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब बीकानेर के द्वारा किया जाएगा।
Add Comment