ऑपरेशन सर्द हवा के जरिए बॉर्डर पर मुस्तैद है बीएसएफ : बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा सेक्टर हेडक्वार्टर बीकानेर
बीकानेर। सीमा की सुरक्षा हेतु सीमा सुरक्षा बल के सिपाही इस ठंड के मौसम में भी मुस्तैदी से अपनी कर्तव्य को अंजाम दे रहे हैं । सेक्टर हेडक्वार्टर बीकानेर बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा ने एक विशेष बातचीत में बताया कि तेज ठंड के मौसम में विजिबिलिटी कम होने, राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के लोकार्पण समारोह तथा 26 जनवरी को दृष्टिगत रखते हुए बीएसएफ द्वारा अभी सर्द हवा ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि सर्द हवा ऑपरेशन के अंतर्गत अधिकतर मानव टुकड़ियों को बटालियन से निकलकर बॉर्डर पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ ही सीमा पर अलर्ट बढ़ाकर पेट्रोलिंग बढ़ाने, टेक्निकल इंस्ट्रूमेंट जैसे सीसीटीवी सहित मैनपॉवर में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ डेप्थ पेट्रोलिंग, नाका लगाना, खुर्रा चेकिंग सहित बहुत सारे कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
विलेज वाइब्रेंट योजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि युवा डिफेंस से जुड़े इसके लिए 40 युवाओं को चयनित गया है तथा उन्हें किताबों सहित इंस्ट्रक्टर एवं ट्रेनिंग जैसे साधन मुहैया करवाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि बीएसएफ की 2 से 3 बटालियन में ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे है तथा आगे अन्य बटालियन में भी इसे चलाने पर ध्यान दिया जाएगा।
सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन से इस विषय पर बात की गई है की बॉर्डर बेल्ट में कोई भी कार्य होने पर या ऐसी कोई भी परमिशन दिए जाने पर बीएसएफ से बातचीत की जाए। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि बीएसएफ के सीमा पर तैनात जवानों हेतु समय-समय पर योग सहित विभिन्न सेमिनार इत्यादि करवाए जाते हैं ताकि उनका स्वास्थ्य सही बना रहे।
Add Comment