ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए साइकिल से निकला युवक बीकानेर पहुंचा
बीकानेर
फाइल फोटो।
देश में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बालोतरा जिले के मेवानगर गांव से निकला युवक शनिवार को बीकानेर पहुंचा। चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य लेकर निकले युवक अजय पाल सिंह राठौड़ ने बताया कि देश में कीटनाशकों से उत्पादित खेती के कारण बीमारियां बढ़ रही है।
हरियाणा और पंजाब के हालात यह है कि यहां घर-घर कैंसर के रोगी मिल जाएंगे। उसने कहा कि वह राजस्थान के विभिन्न जिलों में साइकिल से घूमकर लोगों को ऑर्गेनिक खेती करने का संदेश दे रहा है। बीकानेर के बाद अजय पाल सिंह राठौड़ लूणकरणसर होते हुए श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर होते हुए 30 सितम्बर को जयपुर पहुंचेगा।
अजय पाल सिंह राठौड़ ने बताया कि ऑर्गेनिक खेती न केवल जमीन की उम्र बढ़ाती है, बल्कि बीमारियों को होने से रोकेगी। इसे बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक काश्तकार को गाय पालनी चाहिए, ताकि उसके मूत्र और गोबर से ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिल सके। उसने बताया कि वह पिछले 15 सालों से ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक्टिव है। गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित भी कर रहा है।
Add Comment