बीकानेर। नागणेचीजी मंदिर रोड़ पवनपूरी स्थित हरिशचंद्र माथूर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर में शुक्रवार को लेखा सेवा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग शिक्षा विभाग तथा विभिन्न विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के लिए गर्वमेंट ई मार्केट प्लेस (जेम) विषय पर एक दिवसीय विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। ।
एचसीएम रीपा के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र कुमार खत्री ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान जयपुर के विशेष प्रशिक्षक सुश्री ईशा महाजन ने लोक उपापन में दक्षता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए जेम पोर्टल का लाभ उठाने के गुर सिखाए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीकानेर जिले के 20 से अधिक उपापन संस्थाओं के लगभग 70 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। संयुक्त निदेशक राजेन्द्र कुमार खत्री ने बताया कि उपपपन की मूलभूत सिद्धान्त की पालना करते हुए जेम के माध्यम से उपापन किया जाना सुविधाजनक होगा। इस दौरान कार्यालय स्टाफ प्रोग्रामर हनुमान जाट, सहायक प्रोग्रामर कविता अहलावत, जेम बिजनस, तथा फेसिलेटर विक्रांत त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।
Add Comment