NATIONAL NEWS

कंटेनर ने 5 वाहनों को मारी टक्कर:ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, 10 लोग हुए घायल, पूरे क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कंटेनर ने 5 वाहनों को मारी टक्कर:ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, 10 लोग हुए घायल, पूरे क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

उदयपुर

खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में ब्रेक फेल होने के बाद तेज रफ्तार कंटेनर ने करीब 5 वाहनों को चपेट में ले लिया। जिससे करीब 10 लोग घायल हो गए। - Dainik Bhaskar

खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में ब्रेक फेल होने के बाद तेज रफ्तार कंटेनर ने करीब 5 वाहनों को चपेट में ले लिया। जिससे करीब 10 लोग घायल हो गए।

उदयपुर में ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रेलर ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। हादसा शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे नेशनल हाईवे -48 पर खेरवाड़ा कस्बे की है। सभी घायलों को खेरवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि ड्राइवर ईश्वर पुत्र गमीरलाल निवासी समदड़ी सलूंबर अहमदाबाद से कंटेनर लेकर आ रहा था। राणी रोड वाले कट पर टर्न करते समय उसने सबसे पहले एक जीप को टक्कर मारी।

इसके बाद आगे बस स्टैंड के पास एक इको कार को चपेट में लिया। फिर एक ऑटो को टक्कर मारी। थोड़ा आगे एक ठेले वाले को चपेट में ​ले लिया। इसके बाद खेरवाड़ा पुलिस थाना रोड वाले कट पर एक कार से टकराने के बाद ट्रेलर रुक गया। 10 मिनट तक ताबड़तोड़ टक्कर से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

इसके बाद भी कंटेनर नहीं रुका। उसने खेरवाड़ा पुलिस थाना रोड वाले कट पर एक कार को टक्कर मारी। जिसके बाद ट्रेलर रुक गया।

इसके बाद भी कंटेनर नहीं रुका। उसने खेरवाड़ा पुलिस थाना रोड वाले कट पर एक कार को टक्कर मारी। जिसके बाद ट्रेलर रुक गया।

हाईवे पर वाहनों के जाम की​ स्थिति बन गई। आसपास दुकानदार और राहगीर वाहनों में घायलों को बचाने के लिए दौड़े। उनकी मदद से घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना पर खेरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में कराकर यातायात बहाल कराया गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया। साथ ही ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि कंटेनर के ब्रेक फेल होने के कारण उसका ड्राइविंग पर कंट्रोल नहीं रहा। ब्रेक फेल होने के बाद वह चिल्लाते हुए वाहन चालकों को साइड देने की बात बोल रहा था। इधर, क्षेत्रवासियों का कहना है कि लंबे समय से खेरवाड़ा में एलिवेटेड ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है ताकि हादसों में कमी आ सके। इस मामले को खेरवाड़ा वासियों का एक दल केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल चुका है लेकिन अभी तक कुछ काम नहीं हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!