NATIONAL NEWS

कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को ED का समन:बेटिंग ऐप केस में रणबीर कपूर ने जांच एजेंसी से 1 हफ्ते की मोहलत मांगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, हिना खान को ED का समन:बेटिंग ऐप केस में रणबीर कपूर ने जांच एजेंसी से 1 हफ्ते की मोहलत मांगी

रायपुर

बेटिंग ऐप को प्रमोट करने और हवाला के जरिए रुपए लेने के मामले में ED ने रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को समन जारी किया है। - Dainik Bhaskar

बेटिंग ऐप को प्रमोट करने और हवाला के जरिए रुपए लेने के मामले में ED ने रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को समन जारी किया है।

ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को ED ने समन भेजा है। PTI ने इसकी जानकारी दी है। दोनों को कब बुलाया गया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

वहीं, एक्टर रणबीर कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को ईमेल भेजकर पेश होने के लिए एक हफ्ते का वक्त मांगा है। रणबीर को 6 अक्टूबर शुक्रवार को रायपुर के ED दफ्तर में पेश होना था।

इधर, ED रायपुर के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि रणबीर को 6 नहीं 5 अक्टूबर को पेश होना था, लेकिन वे नहीं आए। शाम 5 बजे तक अफसरों ने उनका इंतजार किया। उनका ईमेल मिलने के बाद अब शुक्रवार को तय किया जाएगा कि उन्हें दूसरा समन किस तारीख काे भेजा जाए।

रणबीर पर सौरभ चंद्राकर के बेटिंग ऐप के प्रमोशन का आरोप है। ED का कहना है कि इसके लिए रणबीर को हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया। एक्टर से ED जानना चाहती है कि वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला।

रणबीर ऑनलाइन बेटिंग ऐप का प्रमोशन कर रहे थे। इसके साथ ही वो ओनर सौरभ चंद्राकर की शादी में भी शामिल हुए थे

रणबीर ऑनलाइन बेटिंग ऐप का प्रमोशन कर रहे थे। इसके साथ ही वो ओनर सौरभ चंद्राकर की शादी में भी शामिल हुए थे

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा- रणबीर आरोपी नहीं
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रणबीर इस केस में आरोपी नहीं है। ED सिर्फ उनके जरिए लेने-देने को समझना चाहती है।

इस केस का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर है जिसकी शादी में टाइगर श्रॉफ, नुसरत भरूचा, सुखविंदर सिंह, नेहा कक्कड़ और सनी लियोनी समेत 14-15 सेलेब्स ने शिरकत की थी। इन सभी को ED समन भेज सकती है।

दो बार समन भेजने पर भी नहीं आए तो हिरासत में ले सकती है ED
बेटिंग ऐप केस में जांच कर रहे अफसरों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक्टर रणबीर कपूर को फिर से समन भेजा जाएगा। अगर दो बार समन जारी करने के बाद भी वो पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तो ED की टीम रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।

15 सितंबर को ED ने आधिकारिक जानकारी दी थी कि बेटिंग ऐप संचालक के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कैश और गोल्ड जब्त किया गया था।

15 सितंबर को ED ने आधिकारिक जानकारी दी थी कि बेटिंग ऐप संचालक के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कैश और गोल्ड जब्त किया गया था।

417 करोड की अवैध संपत्ति जब्त
ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े लोगों के खिलाफ ED लगातार कार्रवाई कर रही है। 15 सितंबर को ED ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी कर सटोरियों के ठिकानों से 417 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की थी। इसमें बड़ी तादाद में सोने-चांदी के जेवर और कैश बरामद किया गया था।

बेटिंग ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में दुबई में हुई थी। इसमें कई बड़े फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।

बेटिंग ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में दुबई में हुई थी। इसमें कई बड़े फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।

सटोरिए की शादी में 200 करोड़ खर्च
फरवरी 2023 में बेटिंग ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की थी। इस शादी समारोह में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। परिवार को लाने और ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए। इसके अलावा शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था।

वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए। हवाला चैनलों का इस्तेमाल कर इन्हें पैसे दिए गए थे। योगेश पोपट नाम के व्यक्ति की कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपए पहुंचाए गए और 42 करोड़ रुपए में होटल की बुकिंग करवाई गई थी।

सौरभ चंद्राकर की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी लियोनी डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

सौरभ चंद्राकर की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सनी लियोनी डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

क्या है पूरा मामला

  • छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांटेड हैं। सौरभ कभी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जूस बेचा करता था।
  • ED के सूत्रों की माने तो चंद्राकर ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 7 स्टार होटल में पार्टी दी थी। इस पार्टी में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
  • इसी साल फरवरी में सौरभ ने अपने परिवार वालों को नागपुर से प्राइवेट जेट्स के जरिए दुबई बुलाया था। बॉलीवुड सेलेब्स, वेडिंग प्लानर्स, डांसर्स और डेकोरेटर्स भी मुंबई से दुबई पहुंचे थे। इसी शादी में इन 17 सेलेब्स ने परफॉर्म किया था।
  • पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की इन्वेस्टिगेशन में अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!