कभी सोचा नहीं था, ये दिन भी देखना पड़ेगा… टिकट कटा तो मंच पर फूट-फूटकर रोए पायलट समर्थक विधायक
राजस्थान में कांग्रेस ने सचिन पायलट के समर्थक विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा को इस बार टिकट नहीं दिया। टिकट कटने से बैरवा ने रोते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा होने का वादा किया है। बैरवा के टिकट काटने की वजह पायलट का समर्थन करना बताया जा रहा है।
राजस्थान चुनाव: टिकट कटने पर भावुक हुए खिलाड़ी लाल बैरवा, मंच पर फूट-फूटकर रोए
राजस्थान चुनाव: टिकट कटने पर भावुक हुए खिलाड़ी लाल बैरवा, मंच पर फूट-फूटकर रोएधौलपुर/जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस ने हाल ही में सचिन पायलट के समर्थक विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का बसेड़ी विधानसभा से टिकट काट दिया है। इसके बाद सियासत में जमकर हलचल मची हुई है। इस बीच रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खिलाड़ी लाल बैरवा फूट-फूट कर रो पड़े। उनका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में खिलाड़ी लाल बैरवा अपने टिकट कटने से काफी व्यथित नजर आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक होकर फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपका प्रेम और प्यार पार्टी से भी अधिक मिला है। इस स्थिति में विधानसभा क्षेत्र की जनता को पीठ दिखाकर नहीं जाऊंगा। उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं।
टिकट नहीं मिला तो क्या, पीठ नहीं दिखाऊंगा: बाड़ी
दरअसल, खिलाड़ी लाल बैरवा बाड़ी के एक गार्डन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘जितना आप लोगों ने मुझे प्यार दिया है, वह पार्टी से भी अधिक है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखने को मिलेगा। आप लोगों ने मुझे MLA और एमपी बनाया। मैं आपको पीठ नहीं दिखाऊंगा।’
टिकट कट गया तो कोई बात नहीं, लेकिन मैं विधानसभा क्षेत्र की जनता को पीठ दिखाकर नहीं भाग सकता हूं। मैं विधानसभा की जनता के साथ खड़ा हूं। मर जाऊंगा, लेकिन आप लोगों को छोड़कर नहीं जाऊंगा।
खिलाड़ी लाल बैरवा बाड़ी, कांग्रेस विधायक
खिलाड़ी लाल का स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया समर्थन
खिलाड़ी लाल बैरवा बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक हैं। इन्हें सचिन पायलट के समर्थक विधायकों में माना जाता है। इसके चलते कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर संजय जाटव पर भरोसा किया है। संजय जाटव 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं। इधर, संजय जाटव को टिकट देने को लेकर बसेड़ी व सरमथुरा के ब्लॉक अध्यक्षों ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ी लाल बेरवा के साथ हैं। कांग्रेस पार्टी ने गलत हाथों में टिकट दिया है।
बैरवा के टिकट कटने की वजह क्या?
कांग्रेस में बीते वर्ष सियासी संकट के दौरान खिलाड़ी लाल बैरवा गहलोत को छोड़कर पायलट गुट में शामिल हो गए। उन्होंने कई बार सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी भी की। इससे पहले खिलाड़ी लाल बैरवा गहलोत के करीबी विधायकों में थे। मानेसर के मामले के बाद गुटबाजी के कारण खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काटने की वजह मानी जा रही है।
Add Comment