*करगिल विजय दिवस पर शहादत को सलाम: शहीद परिवारों की वीरांगनाओं का लक्ष्मी निवास में सम्मान*
बीकानेर। लक्ष्मी निवास पैलेस में एमआरएस ग्रुप की ओर से शहीद परिवारों की वीरांगनाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एमआरएस ग्रुप के चेयरमैन मेघराज सिंह शेखावत रहे। कार्यक्रम में क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष बजरंग सिंह, एमआरएस ग्रुप की जतन कंवर, पीटर डेसा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में देश की खातिर अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले शहीदों को याद करते हुए लगभग 25 से अधिक शहीद परिवारों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। एमआरएस ग्रुप की श्रीमती जतन कंवर ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य यही रहा कि ये संदेश दिया जा सके कि देश की खातिर अपना सर्वस्व कुर्बान करने वाले इन शहीदों के परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा है।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शहीद परिवार की वीरांगना श्रीमती रचना विश्नोई ने कहा कि आज का दिन इस बात को चरितार्थ करता है कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश परमार की अर्धांगिनी हिना परमार ने कहा कि ऐसे आयोजन यह आभास दिलाते हैं कि उनके पति आज जरूर उनके बीच नहीं हैं परंतु ये शहर, ये देश, ये समाज सब उन्हें परिवार की तरह समझते हैं, और यही जीने की जिजीविषा बरकरार रखता है। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की पत्नी श्रीमती शारदा चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन एक प्रकार का सपोर्ट है जिससे शहीद परिवार स्वयं को अकेला नहीं समझते।
Add Comment