NATIONAL NEWS

कर्नाटक मे कांग्रेस की जीत पर टीम बी.डी ने मनाया जश्न

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। टीम बी.डी के कार्यकर्ताओं द्वारा गंगाशहर कुम्हारों की मोड़ पर कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत के साथ जीत की ख़ुशी में आज दोपहर गंगा शहर कुमारों की मोड़ पर पटाखे फोड़कर , नारेबाजी कर मुँह मीठा करके एक दूसरे को बधाईया दी। कांग्रेस की जीत पर शहर भर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली टीम के अध्यक्ष इकरामुद्दीन नागौरी ने कहा यह एक ऐतिहासिक जीत ह और इसी तरह पूरे देश में कोंग्रस का डंका बजने लगा आज पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही ह इसी क्रम में आज हंसराज विश्नोई,टिकुराम मेगवसी, प्रथ्वी महाराज,राजा राम मेघवाल,नवनीत कौर, मुमताज,बानो, बजरंग लाल मेगवाल, बिशना राम जी गोदारा,नहदीप गहलोत मनोज प्रजापत, कमल मित्तल,आमीन मोहम्मद,सरवन भाटी,जय किशन शर्मा राम लाल जी,हलवाई, कालू जीनगर,गणेश ओझा यासीन इंदौरी, मोहम्मद आशिफ, जैनुल, इरफान खान, वाजिद अली, मोहसिन खान, असलम पठान, सोनू पठान, साबिर जोईया, इमरान चुड़ीगर, शिव रंगा, लीला धर सुथार,त्रिलोक जीनगर, लीलाधर सुथार,मांगीलाल रामावत,आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!