बीकानेर।बीकानेर पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस द्वारा डॉ. बी. डी. कल्ला को टिकट देने के बाद विरोध के स्वर उठने लगे है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार किराडू ने कल्ला को टिकट दिए जाने का विरोध जताते हुए कहा कि वे अपने सभी पदों से आज इस्तीफा दे रहे है।
उन्होंने कहा कि वे पार्टी के इस निर्णय से सख्त नाराज है, क्योंकि यहां पार्टी पिछले दस सालों से एक ही नेता को टिकट देती आ रही है, जबकि सालों से पार्टी के लिए काम रहे जमीनी स्तर के नेता को इगनोर किया जा रहा है। किराडू ने कहा कि पार्टी के फैसले के विरोध में वे राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के महासचिव पद से तथा विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद इस विषय पर निर्णय लेंगे।
Add Comment