कल बीकानेर बंद का आव्हान, भाजपा सहित कई संगठनों का समर्थन
उदयपुर में 28 जून को व्यवसायी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े गला रेत कर की गई हत्या के विरोध में 1 जुलाई को बीकानेर बंद का आव्हान किया गया है। बीकानेर टेलरिंग व्यावसायिक संगठन के आव्हान पर यह बंद बुलाया गया है। बंद को कई संगठनो ने समर्थन दिया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी द्वारा इसका समर्थन किया गया है। वहीं के ई एम रोड व्यापार एसोसिएशन ने भी इसका समर्थन किया है। भारतीय जनता पार्टी ने भी इसका समर्थन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उदयपुर की घटना निंदनीय है। देश और प्रदेश की आम जनता में इस घटना को लेकर आक्रोश है। पार्टी शांतिपूर्ण बंद के लिए व्यपार मण्डल का समर्थन करेगी।
Add Comment