कांग्रेस की अंतिम सूची जारी, शांति धारीवाल का नहीं कटा टिकट , हेमाराम की जगह कर्नल सोनाराम को टिकट
राजस्थान में सियासी जंग के बीच कांग्रेस ने अपने अंतिम सूची जारी कर दी है.
Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में सियासी जंग के बीच कांग्रेस ने अपने अंतिम सूची जारी कर दी है. इस सूची में जहां कोटा उत्तर से शांति धारीवाल का टिकट नहीं काटा गया है तो वहीं गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी की जगह कर्नल सोनाराम को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस ने घोषित किए ये उम्मीदवार
उदयपुरवाटी – भगवान राम सैनी
खेतड़ी -मनीष गुर्जर
धोद- जगदीश धनौदा धनोदिया
झोटवाड़ा अभिषेक चौधरी
चाकसू -वेद प्रकाश सोलंकी
कामां- जाहिदा खान
बाड़ी- प्रशांत सिंह परमार
टोड़ाभीम- घनश्याम मेहर
अजमेर उत्तर -महेंद्र सिंह रलावता
नागौर- हरेंद्र मिर्धा
खींवसर- तेजपाल मिर्धा
सुमेरपुर- हरिशंकर मेवाड़ा
गुड़ामालानी- सोनाराम चौधरी
चित्तौड़गढ़- सुरेंद्र सिंह जाड़ावत
शाहपुरा- नरेंद्र कुमार रायगढ़
बिलाड़ा- चेतन पटेल
कोटा उत्तर- शांति धारीवाल
कोटा दक्षिण- राखी गौतम
रामगंज मंडी- महेंद्र राजोरिया
किशनगंज- निर्मला सहरिया
झालरापाटन- रामलाल चौहान
Add Comment