NATIONAL NEWS

कांग्रेस ने जो वादा किया उसे निभाया, बीजेपी ने किसानों को धोखा दिया : भपेन्द्र सिंह हुड्डा करमीसर में हुई डॉ.कल्ला के पक्ष में जनसभा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के साथ हमेशा छल किया है। वहीं जवान और खिलाडिय़ों को भी बीजेपी सरकार ने निराश किया है, उनके साथ अत्याचार हुए है। हुड्डा शनिवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.बुलाकी दास कल्ला के समर्थन में करमीसर में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व की सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया। खासकर जरुतमंदों के लिए कई योजनाएं लागू की। जिनका सीधा लाभ उन्हें मिला है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने किसानों से कर्जा माफी की केवल बात कही थी, लेकिन कांग्रेस ने जिस राज्य में यह वादा किया उसे निभाया है। यही नहीं कांग्रेस ने राजस्थान भी में पूर्व में जो वादे किए उन सबको पूरा किया है। आज विकास की राह पर राजस्थान अग्रसर है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वो एक बार फिर से कांग्रेस पर भरोसा जताए वो उस पर खरी उतरेगी। हुड्डा ने कहा कि आज राजस्थान में फ्री जांच, फ्री इलाज मिल रहा है। साथ ही २५ लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा भी मिल रहा है। वही पांच सौ रुपए में गैस सिलेण्डर मिल रहा है। जरुरतमंदों को राशन फ्री दिया जा रहा है। यह सब कांग्रेस ही कर सकती है। हुड्डा ने कहा कि आपके बीकानेर में डॉ.बीडी कल्ला सरीखे नेता है, जो काबिना मंत्री भी है। इन्होंने बीकानेर के विकास में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके लिए इस बार इनको जीताकर भेजिए, बीकानेर के विकास को और गति मिलेगी।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ.बीड़ी कल्ला ने कहा कि बीकानेर शहर की जनता को गुणवत्ता पूर्ण पेयजल मिल सके, इसी उद्देश्य से ६ करोड़ रुपए खर्च किए। यहां पर डेयरी साइंस कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति, म्यूजिमय सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक चार लेन से छह लेन सडक़ के चौड़ाईकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसकी लागत १८.७२ करोड़ रुपए आएगी। जिले में १५० किलोमीटर की पेवर सडकें और अन्य जिलों से जोडऩे वाले जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर रोड को ६ लेने में विकसित करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो आमजन को राहत दी है, उन योजनाओं की चर्चा देशभर में है। इस लिए विकास के नाम पर कांग्रेस को लाओ, अपना मत और समर्थन करो।
सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितू चौधरी, देहात अध्यक्ष बिश्नाराम, पोकर सारण, धर्माराम गाट, चौरू खान, मोहन गाट,साजिद सुलेमानी, नोपाराम सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!