NATIONAL NEWS

कांग्रेस बदलेगी अपने उम्मीदवार, इन नेताओं से वापस लेगी टिकट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कांग्रेस बदलेगी अपने उम्मीदवार, इन नेताओं से वापस लेगी टिकट

mp election 2023 -आमला की सीट सहित चार अन्य टिकट भी बदलने जाएंगे… कई उम्मीदवारों को बैठा दिया जाएगा…।

mp-congress-election.png

निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने के बाद बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें उम्मीदवार घोषित करेगी। हालांकि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने मनोज मालवे को उम्मीदवार घोषित किया था। इधर, कांग्रेस में चार अन्य टिकट भी बदले जाने की सुगबुगाहट है।

प्रशासनिक सेवा से सियासत की पिच पर कदम रखने की निशा की तैयारी पहले से रही है। इसको लेकर इन्होंने मंशा भी जाहिर की। इसी मंशा से इन्होंने इस्तीफा भी सरकार को भ्ेाजा, लेकिन राज्य सरकार ने इस्तीफा मंजूर किए जाने के बजाए, विभागीय जांच बैठा दी। विभागीय जांच के चलते इनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया। मामला कोर्ट में भी गया। आखिरकार राज्य सरकार ने चेतावनी देते हुए इनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। कांग्रेस ने इनके लिए बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट सुरक्षित रखी थी, लेकिन एक दिन पहले ही इस सीट से मनोज मालवे को उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है। बताया जाता है कि इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद निशा अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात करेंगीं। इनकी बुधवार को कमलनाथ से मुलाकात होने की संभावना है।

मालवे बोले-सर्वे में हमारा नाम था

आमला विधानसभा कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज मालवे ने बताया कि सर्वे में उनका नाम गया था और संगठन ने भी उनके नाम पर सहमति जताई थी। जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है और वह चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। नामांकन फार्म भी दाखिल करेंगे।

इधर, कांग्रेस ग्रामीण महिला अध्यक्ष कराएंगी मुंडन

कांग्रेस की ग्रामीण महिला अध्यक्ष सीमा अतुलकर ने बताया कि वह 27 अक्टूबर को शाहपुर में मुंडन करवाएंगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने जिले में एक भी महिला को टिकट नहीं दिया है। वह स्वयं भी टिकट की दावेदारी कर रही है। नारी शक्ति की बात करने वाली कांग्रेस किसी भी महिला को टिकट नहीं देती है तो वह शाहपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने पहले अपनी बात रखेगी और फिर भी इस पर कोई अमल नहीं किया जाता है तो मुंडन करवा लेगी। इस संबंध में कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागदे्र ने बताया कि पार्टी के सामने कोई भी कार्यकर्ता अपनी बात रख सकता है। हाईकमान उस पर निर्णय करता है। हाई कमान जो भी निर्णय लेगा उसे सभी को मानना पड़ेगा।

चार अन्य सीटों पर टिकट बदलने का दबाव

प्रदेश की चार अन्य विधानसभा बडनग़र, शिवपुरी, मुरैना एवं निवाड़ी विधानसभा में घोषित किए गए उम्मीदवारों के टिकट बदले जाने की संभावना है। यहां उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। कांग्रेस अभी तक तीन विधानसभा क्षेत्रों दतिया, गोटेगांव एवं पिछोर विधानसभा क्षेत्र में घोषित उम्मीदवारों का टिकट बदल चुकी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!