NATIONAL NEWS

कांग्रेस समर्थकों ने BJP कार्यकर्ताओं पर हमला बोला:चुनावी रंजिश के चलते घर के बाहर बुलाकर चाकू मारे; दो भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कांग्रेस समर्थकों ने BJP कार्यकर्ताओं पर हमला बोला:चुनावी रंजिश के चलते घर के बाहर बुलाकर चाकू मारे; दो भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा

कोटा

चुनावी रंजिश में 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 सगे भाइयों सहित 3 भाजपा समर्थकों पर जानलेवा हमला हुआ है। तीनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आरोप कांग्रेस समर्थकों पर है। 6 नामजद सहित कुल 12 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला कोटा का है।

घायल रूपेंद्र को परिवार वालों ने एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल रूपेंद्र को परिवार वालों ने एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

पहली घटना- हिस्ट्रीशीटरों ने किया हमला

कांग्रेस छोड़कर भाजपा के लिए काम कर रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। आरोप है कि हमलावर कांग्रेस के समर्थक हैं। जो चुनाव प्रचार से समय कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में मंदिर के लिए मूर्ति लगवाने के नाम पर रुपए दे गए थे। जिसे युवक ने वापस करवा दिया था। इसी के बाद रंजिश के चलते रविवार को उस पर जानलेवा हमला हुआ। मामला कोटा के कुन्हाड़ी इलाके का है।

बात करने के बहाने घर से बुलाया
कुन्हाड़ी इलाके के भैरू जी की गली के रहने वाले रूपेन्द्र वशिष्ठ (26) ने बताया- मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल का समर्थन हमलोगों ने चुनाव में किया है। रविवार सुबह 11 बजे में भैरू जी की गली स्थित अपने घर के बाहर बैठा था। इस दौरान कांग्रेस समर्थक राहुल रोबोट और विशाल उर्फ जामुन आए। उनके साथ दो लड़के और थे। इन्हीं लड़कों ने मुझसे बात करने का बहाना बनाते हुए बुलाया। घर से 50 मीटर दूर ले गए। वहां ले जाकर अचानक मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान चारों में से एक ने चाकू निकाला और मुझ पर वार कर दिया। पहला वार मेरे सीने पर लगा। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इतने में भीड़ जमा हो गई। गली में रहने वाले लोग और राहगीर मुझे बचाने दौड़े। भीड़ आती देख, रोबोट, जामुन और उसके साथ आए 2 लड़के वहां से भाग निकले। रूपेंद्र कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहा है।

कुन्हाड़ी थाना सीआई महेंद्र मीणा ने कहा- रूपेंद्र की रिपोर्ट पर राहुल और विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं।

राजनीतिक रंजिश पाले थे

रूपेन्द्र ने बताया कि यह वारदात चुनावी रंजिश के चलते हुई है। उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं है। उसने कहा- पहले कुन्हाडी इलाके में कांग्रेस के लिए काम करता था। इस बार चुनाव के समय उसने कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा के लिए काम कर रहा था। तब से ही उसकी इलाके में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से रंजिश चल रही है। रूपेन्द्र ने बताया कि राहुल रोबोट और विशाल दोनों कांग्रेस के समर्थक हैं। कांग्रेस के लिए इलाके में काम भी करते हैं। चुनाव के समय जब कांग्रेस समर्थकों ने मूर्ति के नाम पर कुछ रुपए बस्ती में दिए थे, तब रूपेन्द्र ने बस्ती के लोगों को समझा कर रुपए वापस करवा दिए थे। इस बात को लेकर ही दोनों रंजिश पाले हुए थे।

पार्षद बोले- भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा

घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी के स्थानीय नेता और पार्षद भी मौके पर पहुंच गए। वार्ड 49 पार्षद बलविंदर बल्लू ने बताया- चुनावी रंजिश के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया है। दोनों आरोपी इलाके के हिस्ट्रीशीटर हैं। उन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। रूपेन्द्र पहले भी अपनी जान का खतरा बता चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई थाने में नहीं हुई। पहले भी उसे धमकियां दी गई थी। पार्षद के अनुसार चुनाव में बीजेपी का साथ देने वालों को टारगेट किया जा रहा है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

अमन और आकाश पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। उसका भाई आकाश गंभीर घायल है।

अमन और आकाश पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। उसका भाई आकाश गंभीर घायल है।

दूसरी घटना- लाठी-डंडों से 2 भाइयों को पीटा

कोटा के नांता इलाके में चाकूबाजी का दूसरा मामला सामने आया है। यहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर चाकू और लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। बड़गांव सर्किल निवासी अमन गुर्जर (35) और उसके भाई आकाश (31) पर जानलेवा हमला किया गया। अमन गुर्जर ने बताया- विधानसभा चुनाव के समय मैं बीजेपी के लिए काम कर रहा था।

आकाश के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे भी एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आकाश के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे भी एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

15 से 20 बदमाश आए और पीटने लगे
अमन गुर्जर का आरोप है- इलाके में ही रहने वाले कांग्रेस समर्थक कालू, सुखपाल समेत अन्य युवक कांग्रेस के लिए काम करने के लिए कहते थे। फिर भी मैं साथ नहीं लगा। इस बात को लेकर आरोपी रंजिश पाले हुए थे। रविवार सुबह 10 बजे अमन और आकाश घर के बाहर बैठे हुए थे। इस दौरान 15-20 बदमाश आए और पीटने लगे। लाठी-डंडों और चाकू से कांग्रेस समर्थकों ने हमला किया। मेरे सिर में चोट आई है। एमबीएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अमन LLB की तैयारी कर रहा है। वहीं उसका भाई आकाश M.Com. में पढ़ रहा है। उधर, नांता थाना SHO मुकेश मीणा ने बताया- अमन की रिपोर्ट पर रामरतन गुर्जर, वीरू, सुखपाल और गिरीश समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कोटा DSP ने कहा- जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएंगे

कोटा DSP खींव सिंह ने कहा- कुन्हाड़ी और नांता में आपसी झगड़े की घटना हुई है। दोनों ही मामलों में संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें नामजद आरोपी भी हैं। दोनों ही मामलों की जांच कर रहे हैं। इसके बाद ही घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!