कांस्टेबल भर्ती 2021 के सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा 29 व 30 अक्टूबर को
बीकानेर, 21 अक्टूबर। कांस्टेबल भर्ती 2021 के तहत कॉन्स्टेबल (सामान्य) रिक्त पदों हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में 10 वीं बटालियन आर.ए.सी. बीकानेर के सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा 29 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से तथा तीसरी बटालियन आर.ए.सी. बीकानेर के सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा 30 अक्टूबर प्रातः 5 बजे जयपुर स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में आयोजित होगी। दक्षता परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वेबसाइट https://recruitment2. rajasthan.gov.in पर अपलोड करवा दिए गए हैं तथा सफल अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों को कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की विज्ञप्ति के बिंदु संख्या 11 के अनुसार मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी स्वप्रमाणित प्रति, राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र तथा प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए निर्धारित तिथि एवं समय पर आयोजित शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
Add Comment