NATIONAL NEWS

कानाफूसी: हॉट सीट में अंदरखाने खिचड़ी पककर तैयार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कानाफूसी: हॉट सीट में अंदरखाने खिचड़ी पककर तैयार

Rajasthan Election 2023: चुनावी गॉसिप और जनता की बात

कानाफूसी: हॉट सीट में अंदरखाने खिचड़ी पककर तैयार,कानाफूसी: हॉट सीट में अंदरखाने खिचड़ी पककर तैयार,कानाफूसी: हॉट सीट में अंदरखाने खिचड़ी पककर तैयार

पूर्व में पक रही खिचड़ी

जिले की हॉट सीट पूर्व में अंदरखाने खिचड़ी पककर तैयार हो गई है। इंग्लिश बाबु के चुनाव लड़ने से मना करने के बाद इस खिचड़ी में दूध मिलाकर परोसने के कयास लगने लगे हैं। सड़क पर शक्तिप्रदर्शन करने वाले नेता हाथ के सम्पर्क में बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि पिछले चुनाव में सात हजार के महज अंतर के गणित को समझकर हाथ का दामन थामने के लिए बातचीत चली है। तर्क दिया गया कि बाहरी प्रत्याशी व वर्कर और शतप्रतिशत समाज का साथ नहीं होने के बावजूद कड़ी टक्कर दे सकते हैं तो स्थानीय और वर्करों की फौज वाले नेता तो मजबूत साबित होंगे। अब हाथ की ओर से तस्वीर साफ करने तक ऐसी बातें होती रहेंगी। असलियत तो पर्दा हटने पर ही सामने आएगी।

शहरी सरकारों की एन्ट्री

विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर शहरी सरकारों का सीधा दखल शुरू हो गया है। तपोभूमि वाली सीट पर देशनोक पालिका के पार्षदों ने दोनों ही दलों में पाले बदलकर आना-जाना शुरू कर रखा है। उधर नोखा पालिका की शहरी सरकार का तो हर चुनाव में सीधा दखल रहता ही है। तपोभूमि में हाथ वाले फूलवाले पार्षद को छीनते हैं तो अगले दिन किसी हाथ वाले के फूल थाम लेने की खबर आ जाती है। रोजाना यहां बैठकों का दौर चलता है, फिर किसी के पाला बदलने की खबर बाहर आ जाती है। नोखा में अभी ऐसी खबरें तो नहीं आ रही लेकिन पालिका की सरकार ने चुनावी तैयारी पूरी कर रखी है।

बैठा रहे तीसरा मोर्चे का गणित

जिले की श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, खाजूवाला और लूणकरनसर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के साथ अन्य राजनीतिक दलों की नजर शुरू से ही है। हरियाणा वाले नेता कई दिन से चक्कर लगा रहे हैं। बोतल वाले नेता की यात्रा गुजरी है। अब कोलायत में आरएलपी के बाद खाजूवाला से जेजेपी ने प्रत्याशी उतार दिया है। सबको इंतजार लूणकरनसर और श्रीडूंगरगढ़ सीट पर है। चर्चा इस बात को लेकर ज्यादा हो रही है कि तीसरा मोर्चा किस पार्टी के मतों का गणित बिगाड़ेगा।

पसीनो आ रयो है भायला

परकोटे वाली सीट पर प्रत्याशी खूब दौड़-धूप कर रहे हैं। दिनभर जनता के बीच जाने की लाइव तस्वीर और वीडियो भी रोजाना सामने आ रहे हैं। इसमें चर्चा प्रत्याशी के चेहरों पर बहते पसीने की भी होती है। स्थापित नेता के सामने नए चेहरे का मुकाबला है। दोनों के समर्थक प्रतिद्वंदी के चेहरे पर आए पसीने को लेकर चटकारे जरूर लेते हैं कि पसीनो आ रयो है भायला…।-

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!