NATIONAL NEWS

काली की डायरेक्टर ने अब शिव-पार्वती पर पोस्ट की:देवी-देवता बने लोगों की सिगरेट पीते फोटो पोस्ट की, रवि किशन बोले- मानसिक तौर पर बीमार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

काली की डायरेक्टर ने अब शिव-पार्वती पर पोस्ट की:देवी-देवता बने लोगों की सिगरेट पीते फोटो पोस्ट की, रवि किशन बोले- मानसिक तौर पर बीमार
डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर अभी विवाद थमा भी नहीं था। इसी बीच इस डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने ट्विटर पर एक और विवादित पोस्ट कर दी है। उनकी पोस्ट में कुछ लोग शिव-पार्वती के गेटअप में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना ने इस पोस्ट में यह जिक्र नहीं किया है कि फोटो उनकी फिल्म से जुड़ा है या किसी और जगह का है। उन्होंने पोस्ट में केवल elsewhere लिखा यानी कहीं और।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि लीना केवल नफरत फैला रही हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा- आप मानसिक रूप से बीमार हो चुकी हैं, आपको इलाज की जरूरत है।

भाजपा MLA अग्निमित्रा पॉल बोली- धैर्य की परीक्षा ना लें
लीना के ट्वीट पर आसनसोल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा- ये बंगाल का एक आर्ट है, जिसे बहुरूपी कहते हैं हम। मगर इसकी तस्वीर शेयर कर जिस तरह आप धार्मिक भावनाएं भड़का रही हैं, वो सही नहीं है। हमारी धैर्य की परीक्षा ना लें। हमारी सहनशीलता को कमजोरी ना समझो।

5 दिन से देवी काली के पोस्टर पर विवाद जारी
लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर 2 जुलाई से विवाद चल रहा है। दरअसल, लीना ने कनाडा के टोरेंटो में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर किया था। जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया है। 2 जुलाई को इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। कई यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।

फिल्ममेकर लीना पर अब तक 4 राज्यों में FIR
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ काली पोस्टर को लेकर अब तक चार राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में FIR दर्ज हो चुकी है। सभी FIR में लीना के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर से धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। अब तक UP के लखनऊ, गोंडा और लखीमपुर के साथ मध्यप्रदेश के रतलाम और बिहार के मुजफ्फरपुर में लीना पर केस दर्ज किया गया है।

विवाद में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की एंट्री
काली के पोस्टर विवाद में 4 जुलाई को TMC सांसद महुआ मोइत्रा की एंट्री हुई। मोइत्रा ने कहा कि धर्म की आजादी सभी को होनी चाहिए। तारापीठ में मां काली को शराब चढ़ाया जाता है। मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। महुआ के इस बयान पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद TMC ने खुद को इससे किनारा कर लिया।

महुआ के खिलाफ बंगाल में प्रदर्शन, भोपाल में केस
काली के पोस्टर पर बयान देने के बाद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं मध्य प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद महुआ ने कहा कि वे डरने वाली नहीं हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!