कुएं में मिला प्रेमी जोड़े का शव:युवती के एक हाथ पर लिखा है आरकेडी, अहमदाबाद में होटल में काम करता था युवक
डूंगरपुर
कुएं में युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक गांव का ही रहने वाला है और युवती की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे प्रेस प्रसंग का मामला मान रही है। मामला डूंगरपुर के सदर थाना इलाके का है।
कुएं में युवक और युवती का शव मिला है। पुलिस युवती की पहचान करने में जुट गई है।
सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया- पाल देवल सतियाला फला गांव में एक कुएं में युवक और युवती का शव मिला है। बुधवार सुबह कुछ लोगों ने कुएं के बाहर मोबाइल और चप्पलें पड़ी हुई देखी। पुलिस ने गांव के लोगों के साथ मिलकर कुएं की तलाशी ली। कुएं में एक लड़की का शव मिला। कुछ ही देर में एक लड़के का भी शव मिला।
सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया- ईश्वर बोहा मीणा ने युवक के शव की पहचान रोहित बोहा मीणा (22) के रूप में की। लड़की कौन है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है। लड़की के एक हाथ पर अंग्रेजी में आरकेडी और दूसरे हाथ पर एस लिखा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है।
पुलिस ने दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है।
युवक के बड़े भाई ईश्वरलाल बोहा ने बताया- उसका छोटा भाई रोहित अहमदाबाद में होटल पर उसके साथ ही काम करता था। मंगलवार को वह अहमदाबाद से अपने घर सतियाला फला आया था। उस समय रोहित उसे अहमदाबाद बस स्टैंड तक छोड़ने आया था। इसके बाद वह वापस होटल जाने के लिए निकल गया। रोहित बिना बताए ही गांव आ गया, जिसका परिवार के लोगों को भी कोई पता नहीं है।
ईश्वरलाल ने बताया- उसने कभी इस युवती को नहीं देखा है। रोहित ने भी कभी उसके बारे में उसे नहीं बताया। ऐसे में युवती के बारे में पता लगने के बाद ही पता लग सकेगा।
सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया- पुलिस लड़की के परिजनों का पता लगाने में जुट गई है। प्रथम दृष्ट्या प्रेम प्रसंग को लेकर सुसाइड का मामला लग रहा है। युवती की पहचान होने के बाद स्थिति साफ होगी।
Add Comment