NATIONAL NEWS

कुछ घंटे के नवजात को सड़क किनारे छोड़ गए:फेरी में निकली महिलाओं ने सुनी रोने की आवाज, हॉस्पिटल के कपड़ों में लिपटा था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कुछ घंटे के नवजात को सड़क किनारे छोड़ गए:फेरी में निकली महिलाओं ने सुनी रोने की आवाज, हॉस्पिटल के कपड़ों में लिपटा था

कुछ घंटों के नवजात को उसी के परिजनों ने सड़क किनारे छोड़ दिया लेकिन लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया। - Dainik Bhaskar

कुछ घंटों के नवजात को उसी के परिजनों ने सड़क किनारे छोड़ दिया लेकिन लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया।

दुनिया में आए कुछ घंटे ही हुए कि एक नवजात शिशु को उसके परिजन सड़क किनारे झाड़ियों के पास छोड़ कर चले गए। त्योहार पर फेरी में निकली महिलाओं को सुबह बच्चे के रोने की आवाज आई तो उन्हें इसका पता चला। उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम रक्षक को दी। मौके पर ग्राम रक्षक ने पहुंचकर बच्चे को ले लिया और पुलिस को सूचना दी। नवजात को वहीं के सीएचसी ले जाया गया। फिलहाल बच्चा स्वस्थ है। मौके पर पुलिस भी पहुंची। मामला आकोला थाना क्षेत्र का है।

कुछ घंटों के नवजात को उसी के परिजनों ने सड़क किनारे छोड़ दिया लेकिन लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया।

कुछ घंटों के नवजात को उसी के परिजनों ने सड़क किनारे छोड़ दिया लेकिन लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया।

कुछ घंटे के नवजात को छोड़ा सड़क किनारे

चित्तौड़ शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर आकोला स्टेट हाईवे के कानडखेड़ा गांव के बिजासन माता रोड पर कुछ अज्ञात लोग अपने नवजात शिशु को सड़क किनारे छोड़ कर चले गए। बच्चे को अस्पताल के गुलाबी रंग के कपड़े पहना रखे थे तथा वह गुलागी रंग के ही प्लास्टिक पर लेटा रखा था। ग्रामीणों की इंसानियत ने उसे बचा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि नवजात के शरीर में कई जगह खून लगा था, जो सुख गया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की बच्चा बीती रात पैदा हुआ होगा।

फेरियों में निकली महिलाओं ने सुनी नवजात के रोने की आवाज

मकर संक्रांति का पर्व होने के कारण सुबह कुछ महिलाएं वहां से फेरी लगाने जा रही थी। इसी दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। महिलाओं ने जाकर देखा तो वहां नवजात था। आसपास कुत्ते भी थे, लेकिन बच्चे को बचा लिया गया। महिलाओं ने तुरंत ने इसकी जानकारी ग्राम रक्षक (पुलिस मित्र) प्रकाश चंद्र मेघवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने शॉल में बच्चे को लपेटकर उसे उठाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। आकोला थाने से एएसआई भेरूलाल मौके पर पहुंचे और नवजात को सीएचसी अकोला लेकर जाया गया।

बच्चा स्वस्थ

आकोला सीएचसी में चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ घोषित कर दिया। फिलहाल नवजात को कुछ घंटे के लिए डॉक्टर ने अंडर ऑब्जर्वेशन पर रखा है। नवजात की जानकारी बाल कल्याण समिति को भी दी गई। ग्राम रक्षक प्रकाश चंद्र मेघवाल की ओर से आकोला थाने में एक रिपोर्ट भी दी गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!