NATIONAL NEWS

कुछ दिन बारिश की उम्मीद कम:रविवार तक बीकानेर में बारिश की उम्मीद कम, हालांकि बादलों की आवाजाही अभी कायम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कुछ दिन बारिश की उम्मीद कम:रविवार तक बीकानेर में बारिश की उम्मीद कम, हालांकि बादलों की आवाजाही अभी कायम

पिछले कई दिनों से बारिश से तरबतर बीकानेर में अब रविवार तक बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी में ऐसा ही कहा गया है, हालांकि बीकानेर पर बादलों की आवाजाही अब भी कामय है। ऐसे मे तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है। अगस्त के महीने में जैसा तापमान आम दिनों में रहता है, कमोबेश उतना ही इन दिनों चल रहा है।

मौसम विभाग की दोहरी भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने बुधवार को दो तरह की भविष्यवाणी की है। संभाग स्तर की भविष्यवाणी में कहा गया है कि बीकानेर और जोधपुर संभाग में आने वाले दिनों में बारिश होगी। अलबत्ता छह अगस्त तक हर रोज संभाग में बारिश की उम्मीद जताई गई है। वहीं दूसरी ओर जिला स्तर पर दी गई भविष्यवाणी में बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में किसी भी दिन बारिश की उम्मीद नहीं जताई है।

बीकानेर में पारा सामान्य

तेज धूप नहीं होने और बादलों की आवाजाही के चलते बीकानेर में तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है। फिलहाल बीकानेर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस है, वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। आमतौर बीकानेर में अगस्त के पहले सप्ताह में इतना ही तापमान रहता है। ऐसे में न तो ज्यादा गर्मी है और न ही ज्यादा ठंडा मौसम हो रहा है। तापमान में पिछले दो दिन में कुछ बढ़ोतरी हुई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!