आदमपुर अनाज मंडी में BJP विधायक भव्य बिश्नोई और उनकी पत्नी परी बिश्नोई को आशीर्वाद देने पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। परी बिश्नोई आईएएस अफसर हैं।
हरियाणा में BJP नेता कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों भव्य बिश्नोई व उनकी पत्नी परी बिश्नोई और चैतन्य बिश्नोई व उनकी पत्नी सृष्टि की शादी के बाद आज आदमपुर में प्रीतिभोज व आशीर्वाद समारोह चल रहा है।
इसमें दोनों कपल को आशीर्वाद देने के लिए तमाम VVIP पहुंचे हैं। आशीर्वाद देने वालों में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह, हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, कृषि मंत्री जेपी दलाल शामिल रहे।
कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों की शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में हुई थी। भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से भाजपा के विधायक हैं वहीं उनकी पत्नी परी आईएएस अफसर है। कुलदीप बिश्नोई ने अपने बेटों की शादी में तीन अलग-अलग जगह रिसेप्शन रखी हैं। इनमें से पहली रिसेप्शन राजस्थान के पुष्कर में हो चुकी है। दूसरी रिसेप्शन आज आदमपुर अनाज मंडी में है। तीसरी रिसेप्शन नई दिल्ली में रखी गई है जहां नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए केंद्र सरकार के कई बड़े मंत्री और अलग-अलग पार्टियों के नेता आएंगे।
आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई-IAS परी बिश्नोई और भाई चैतन्य बिश्नोई-सृष्टि को आशीर्वाद देने पहुंचे हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर।
आदमपुर अनाज मंडी में रखे गए आशीर्वाद समारोह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला भी पहुंचे। कुलदीप ने दुष्यंत चौटाला के साथ खाना खाया।
इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी पहुंचे।
भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई को आशीर्वाद देने के बाद भोजन करते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
खाने में 4 तरह की सब्जी, 6 तरह की मिठाई
प्रीतिभोज में आने वाले VVIP लोगों को आदमपुर की पहचान रही जलेबी परोसी गई। पूरा खाना देसी घी में बनाया गया है। इस भोज में आम लोगों और VIP, दोनों के लिए भोजन का मैन्यू एक ही रखा गया है। हालांकि दोनों के लिए व्यवस्था अलग-अलग की गई है।
आम लोगों को खाने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए 4 तरह की सब्जी और 6 तरह की मिठाइयों के साथ-साथ रोटी-पूड़ी, चावल, रायता के अलावा बिश्नोई भोजन परोसा गया है। कुलदीप बिश्नोई ने इस रिसेप्शन के लिए हिसार लोकसभा क्षेत्र में आने वाले इलाके के दो लाख लोगों को न्योता दिया है।
कुलदीप बिश्नोई की मां जसमा देवी आपने पोते का आशीर्वाद देती हुईं।
8 दिसंबर से खाना तैयार करने में लगे 60 हलवाई
बिश्नोई खाने में कुट्टी-हलवा के साथ-साथ आदमपुर की प्रसिद्ध देसी घी में बनी जलेबी, बालूशाही, लड्डू, बर्फी, गुलाब जामुन और बूंदी शामिल है। VIP के खाने का मैन्यू भी यही है। जबकि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खाने में कुट्टी, हलवा, जलेबी, काचर की चटनी के साथ चूरमा और घी-बूरा भी शामिल किया गया है।
शादी समारोह में मेहमानों को खाना परोसने के लिए 8 दिसंबर से 60 हलवाई रात-दिन काम कर रहे हैं। खाने में स्वच्छता और शुद्धता का पूर्ण ध्यान रखा गया है।
आशीर्वाद समारोह के दौरान स्टेज पर बैठे दोनों नवविवाहित जोड़े।
उदयपुर में हुई थी शादी
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई व राजस्थान की रहने वाली IAS परी बिश्नोई की 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी हुई थी।
यहां देखें शादी और रिशेप्शन जुड़े PHOTOS…
आदमपुर मंडी में आशीर्वाद समारोह के दौरान स्टेज पर मौजूद विधायक भव्य बिश्नोई, दुल्हन परी बिश्नोई, भाई चैतन्य बिश्नोई और दुल्हन सृष्टि।
शादी के दिन घोड़ी पर बैठे विधायक भव्य बिश्नोई।
परिजनों के साथ विधायक भव्य बिश्नोई।
पत्नी परी बिश्नोई के साथ विधायक भव्य बिश्नोई।
शादी के बाद गृह प्रवेश के दौरान आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई और दुल्हन परी बिश्नोई।
Add Comment