DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

केजरीवाल पर खालिस्तानी दावे के बाद कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रहा है केंद्र

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केजरीवाल पर खालिस्तानी दावे के बाद कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रहा है केंद्र
नई दिल्ली: केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है और उन्हें एक केंद्रीय एजेंसी के जरिए सुरक्षा मुहैया करायी जा सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

विश्वास के आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. सूत्रों ने बताया कि सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है . समीक्षा करने के बाद तथा खुफिया सूचनाओं के आधार पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें सुरक्षा दे सकती है.
विश्वास को एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जरिए सुरक्षा दी जा सकती:
समीक्षा के बाद विश्वास को एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जरिए सुरक्षा दी जा सकती है. विश्वास ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा.

AAP Convener Arvind Kejriwal responds to allegations of his former party colleague & poet Kumar Vish
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!