केजरीवाल पर खालिस्तानी दावे के बाद कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रहा है केंद्र
नई दिल्ली: केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है और उन्हें एक केंद्रीय एजेंसी के जरिए सुरक्षा मुहैया करायी जा सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
विश्वास के आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. सूत्रों ने बताया कि सरकार कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है . समीक्षा करने के बाद तथा खुफिया सूचनाओं के आधार पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें सुरक्षा दे सकती है.
विश्वास को एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जरिए सुरक्षा दी जा सकती:
समीक्षा के बाद विश्वास को एक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जरिए सुरक्षा दी जा सकती है. विश्वास ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा.
Add Comment