बीकानेर।कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता की गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा तथा विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं के द्वारा श्रमदान किया गया तथा हमें अपने स्वयं के घर से ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत करनी चाहिए का संदेश दिया गया तथा महात्मा गांधी के द्वारा दिए गए स्वच्छता एवं अहिंसा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इसी के साथ भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती भी मनाई गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी पर भाषण, गीत तथा कविताओं का वाचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान श्रीमती ज्योति खत्री के द्वारा किया गया।
Add Comment