बीकानेर । वल्र्ड कैंसर केयर द्वारा दो दिवसीय कैंसर बीमारियों की जांच व इलाज हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन 8 व 9 जनवरी को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। गंगाशहर रोड स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में आयोजित होने वाले इस शिविर में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का मुख्य आतिथ्य रहेगा। शिविर में कैंसर संबंधी सभी जांचें, महिलाओं हेतु मैमोग्राफी टेस्ट, बच्चादानी के कैंसर हेतु पैप स्मियर टेस्ट, ब्लड कैंसर (पीएसए) हेतु टेस्ट तथा मुंह के कैंसर की जांच सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही शिविर में शूगर एवं ब्लड प्रेशर टेस्ट, ब्लड कैंसर जांच, कैंसर मरीजों के उपचार हेतु सही सलाह शूगर व बीपी संबंधी नि:शुल्क दवाइयां, सामान्य बीमारियों से संबंधित जरुरतमंदों को मुफ्त दवाइयां प्रदान की जाएगी।
Add Comment