बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक टैकर में भयंकर आग लग गई। जब लोगों ने दूर से आग की लपटें उठाती देखी और मौके पर पहुंचे तो देखा कि टैंकर में आग लगी हुई है। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि टैंकर में कैमिकल भरा हुआ था और चालक और खलासी दोनों अंदर फंसे हुए थे। पुलिस ने तुरंत ग्रामीणों की सहायता से चालक व खलासी को अंदर से निकाला। करीब पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया है सूरतगढ़ से दमकल को मंगवाया गया तब जाकर काबू में की आग को। आग के कारण राजमार्ग पर 7 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया था अनहोनी की आंशका के चलते पुलिस ने एक किमी तक के एरिया को ऐतियाहत के तौर पर खाली कराया क्योंकि टैंकर में भरे कैमिकल से विस्फोट होने का खतरा था। हादसे के दौरान एक एम्बुलेंस जो मरीज को लेकर जा रही थी वो भी अंदर जाम में फंस गई बाद में सीआई रमेशकुमार जो मौके पर मौजूद हैं वो जाम खुलवा रहे है।
Add Comment