राजस्थान ( बीकानेर ) : कोलायत के ग्राम पंचायत कार्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे राजीविका से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में ‘मेरी माटी मेरा देश’ के उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा रंगोली व दीप प्रज्जलवन करके शहीदों की शहादत को याद किया गया।
इस कार्यक्रम में SBI बैंक जयपुर से AGM श्री बच्चन सिंह मीणा, मुख्य प्रबंधक श्री वीरेन्द्र माला, मनोज कुमार सैन, SBI कोलायत शाखा प्रबंधक श्री शिवा पाण्डे, राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री मनोज सैनी, PA.MES बलदेव आदाणी, पशुधन सहायक श्रवण विशनोई, ,RPRP चेतनराम व बँक सखी मंजु रामावत आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के अवसर पर महिलाओं की आजीविका बढ़ाने हेतु SBI बैंक द्वारा 13 स्वयं सहायता समूहों को 27 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।
Add Comment