NATIONAL NEWS

कोलायत के दर्जनों स्कूलों को मिलेंगे फर्नीचर ऊर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, पंचायत समिति मद से करवाए गए हैं उपलब्ध

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 7 सितंबर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजकीय स्कूलों के लिए पंचायत समिति मद से उपलब्ध करवाए गए फर्नीचर की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोलायत की दूरस्थ स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहे तथा यहां के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे बढ़ें, इसे ध्यान रखते हुए विधायक निधि और पंचायत समिति मद की राशि से सुविधाओं में इजाफा किया जा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान कोलायत विधानसभा क्षेत्र में भी शैक्षणिक ढांचे में भी आमूलचूल सुधार हुआ है। यहां के 50 से ज्यादा स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है तथा 35 से ज्यादा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं। वर्ष 2018 तक विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी महाविद्यालय नहीं था। अब यहां सात महाविद्यालय प्रारंभ कर दिए गए हैं। सभी महाविद्यालयों के भवन निर्माण प्रगति पर हैं। शीघ्र ही यह भवन विद्यार्थियों को समर्पित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए कोलायत में आईटीआई महाविद्यालय स्वीकृत करवाया गया है। इसके लिए इसके भवन निर्माण के लिए साढ़े नौ करोड रुपए स्वीकृत हो गए हैं। अगले पंद्रह दिनों में इसका भवन निर्माण प्रारंभ करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोलायत शिक्षित होगा, तो विकास की गति में आगे बढ़ेगा। स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होने से वहां शिक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह फर्नीचर एक दर्जन से अधिक स्कूलों में पहुंचाया जाएगा।
इन स्कूलों को मिला फर्नीचर
कोलायत पंचायत समिति मद से 23 लाख रुपए की लागत से उपलब्ध फर्नीचर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुरा 125 सेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोटावता 125 सेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोकला को 200 सेट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सियाणा जोधासर को 100 सेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहिया (खाखुसर ) को 200 सेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया पतावतान 200 को सेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीठनोक को 225 सेट भेंट किए गये।
इस अवसर पर झंवर लाल सेठिया, उप प्रधान रेवंत राम संवाल, ओम प्रकाश सेन, बिशन सिंह भाटी, विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगूजर, कोलायत क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरि सिंह सांखला, रुपाराम नोखड़ा, मनफूल राम टोकला, सूरता राम सियाणा, रेवन्त राम मढ, आशुसिंह बीठनोक, ओम प्रकाश गेदर, राम निवास गोदारा, पूर्व ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी मूल सिंह भाटी, सुरेश गोलछा, बज्जू सरपंच मोहनलाल गोदारा, सलीम भाटी, मनीष सेठिया आदि उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!