NATIONAL NEWS

कोलायत ट्रोमा सेंटर आपात मरीजों के लिए वरदान साबित होगा-श्री भाटी ऊर्जा मंत्री ने कोलायत मुख्यालय पर ट्रोमा सेंटर का किया उद्घाटन : 2 करोड़ की लागत से तैयार हुआ भवन, करीब डेढ करोड़ के लगाए जाएंगे उपकरण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 5 मई। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को कोलायत के उप जिला अस्पताल में ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री भाटी ने कहा कि ट्रोमा सेंटर प्रारम्भ होने से क्षेत्र में आपात स्थिति वाले मरीजों को अत्याधुनिक और त्वरित राहत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जिले में पीबीएम अस्पताल के बाद किसी ब्लॉक मुख्यालय पर प्रारम्भ होने वाला यह पहला ट्रोमा सेन्टर है। कोलायत नेशनल व स्टेट हाईवे से जुड़ा हुआ है। ऐसे में दुर्घटना की स्थिति में मरीजों को इस ट्रोमा सेंटर से त्वरित इलाज मुहैया करवा कर जान बचाई जा सकेगी। पीबीएम अस्पताल इस क्षेत्र से काफी दूरी पर स्थित है ऐसे में आपात स्थिति में जीवन बचाने के लिए यह ट्रोमा सेंटर वरदान साबित होगा। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में श्रीकोलायत में ट्रोमा सेन्टर स्वीकृत किया था। इसे बनाने में दो करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। एक करोड़ 34 लाख रुपये के उपकरण व अन्य सामग्री खरीद की जायेगी । इस सेंटर में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेगी। सेंटर में चिकित्सकों 6 पद तथा नर्सिंग स्टाफ के 10 पद स्वीकृत हुए हैं। सेंटर में तीन पद सरजन डॉक्टर तथा तीन हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल है। कुल 11 बैड की सुविधा रहेगी। ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को महंगाई से राहत दी है। 24 अप्रैल से राज्य में महंगाई राहत शिविर चल रहे हैं। आमजन इन शिविरों में 10 योजनाओं में पंजीकरण करवाएं और लाभा लें। उन्होंने बताया कि घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य के 1 करोड़ 40 लाख घरेलू उपभोक्ताओं और एक करोड़ कृषि उपभोक्ताओं के बिजली के बिल इस योजना से शून्य हो जाएंगे।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने विधि विधान से ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अबरार, जिला परिषद सदस्य मदन लाल मेघवाल, बजरंग पंवार, झंवरलाल सेठिया, मनरेगा लोकपाल किशोर सिंह, पंचायत समिति सदस्य खेमाराम मेघवाल, अधिशाषी अभियन्ता एन आर एच एम जे पी अरोड़ा उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्यजन ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, पानी बिजली, उच्च शिक्षा सहित आधारभूत सुविधाओं का विकास करवाने के लिए ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश सेन ने किया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कोलायत प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी मांगीलाल, लालाराम, प्रधान पुष्पा देवी सेठिया, शिवलाल, मंडाल सरपंच हुकमाराम, बीसीएमओ डॉ राकेश कुमार, भंवरलाल उपाध्याय, झझू सरपंच धम्मू राम सहित अनेक कार्मिक व अधिकारी मौजूद थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!