बीकानेर ।अक्स फाउंडेशन जयपुर द्वारा संगम कला ग्रुप और दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक और आर्ट्स के सौजन्य से राजस्थान के सुर ताज संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अक्स संस्थान की संस्थापक तथा निदेशक अनीता माथुर ने बताया कि वृहद स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के बीकानेर ऑडिशंस आगामी 6 अगस्त को होटल वृंदावन रीजेंसी में आयोजित होंगे।
बीकानेर में प्रतियोगिता के संयोजन में सहभागी रोटरी आध्या बीकानेर की निशिता सुराणा ने बताया कि बीकानेर में 6 अगस्त को होने वाली इस प्रतियोगिता में 2 आयु वर्ग 5 से 12 तथा 13 से 17 रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी 7737529232 तथा 9460226351 पर संपर्क करके भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं हेतु आकर्षक पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है।
Add Comment