NATIONAL NEWS

क्या अश्लील वीडियो वाली लड़की बयाना विधायक:कांग्रेस नेता मेवाराम जिस महिला के साथ दिखे, उससे शादी की भी फोटो; 3 नेता निशाने पर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्या अश्लील वीडियो वाली लड़की बयाना विधायक:कांग्रेस नेता मेवाराम जिस महिला के साथ दिखे, उससे शादी की भी फोटो; 3 नेता निशाने पर

पांच दिन पहले एक अश्लील वीडियो सामने आया, जिसे बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत का बताया गया। सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया।

मामला जानकारी में आने के बाद विधायक बनावत ने सोमवार शाम को भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को शिकायत दी। उन्होंने सरकार और प्रशासन से फेक वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भास्कर ने मामले में इंवेस्टिगेशन किया तो सामने आया कि सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया था। सिर्फ बयाना विधायक ही नहीं, आरोपियों के निशाने पर कुल 3 नेता थे।

पूर्व विधायक मेवाराम जैन का कुछ समय पहले एक युवती के साथ अश्लील वीडियो सामने आया था। आरोपियों ने उसी लड़की के साथ शादी की फोटो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाल दी।

पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने भरतपुर एसपी को शिकायत देकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने भरतपुर एसपी को शिकायत देकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

डीपफेक नहीं, फेक वीडियो था
जोधपुर और बाड़मेर के कुछ युवकों ने बयाना MLA के अलावा दो और विधायकों के नाम से फर्जी फोटो और वीडियो वायरल किए थे। ये युवक वीडियो वायरल कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाना चाह रहे थे।

इसके लिए उन्होंने ऐसे अश्लील फोटो और वीडियो सर्च किए, जिसमें नजर आ रहे पुरुष या महिला की शक्ल विधायक से थोड़ी-बहुत मिलती-जुलती हो।

इसके बाद उन्होंने ऐसे फोटो और वीडियो विधायक का नाम व फोटो लगाकर वायरल कर दिए। इनमें डीपफेक जैसी किसी भी टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल नहीं किया गया, जिसमें एक व्यक्ति के चेहरे पर दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगा दिया जाता है।

पुलिस अब वीडियो वायरल करने वाले युवकों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

दो आईडी से वायरल किए वीडियो
इंस्टाग्राम पर rinku_choudhary_07 और X(ट्‌विटर) पर @manzudinesh नाम की दो आईडी से ये वीडियो वायरल हुए थे। दोनों आईडी से करीब चार से पांच दिन पहले वीडियो पोस्ट किए गए थे।

इन आईडी से वीडियो पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो वायरल होने लगे। इंस्टाग्राम पर rinku_choudhary_07 पर हर दिन युवतियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो ही पोस्ट किए जाते हैं।

इस आईडी से बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत, बाड़मेर पूर्व विधायक मेवाराम जैन और डीडवाना विधायक के नाम से कई वीडियो वायरल किए गए।

वीडियो अलग-अलग अकाउंट से शेयर किए जा रहे हैं। इनमें कहीं डीडवाना विधायक लिखा है तो कहीं लोकसभा की चौकीदार।

वीडियो अलग-अलग अकाउंट से शेयर किए जा रहे हैं। इनमें कहीं डीडवाना विधायक लिखा है तो कहीं लोकसभा की चौकीदार।

पोस्ट 1 : किसी और युवती के अश्लील वीडियो को विधायक का बताया
बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत के पति ऋषि बंसल ने बताया कि आरोपियों ने पंजाब की युवती के अश्लील वीडियो पर उनकी पत्नी का नाम और फोटो लगाकर वायरल किया था।

पोस्ट 2 : मेवाराम जैन की शादी की फेक फोटो
बाड़मेर से पूर्व विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ गत 20 दिसंबर को जोधपुर में एक महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। इससे पहले मेवाराम जैन ने पीड़िता के खिलाफ 30 अक्टूबर 2022 को बाड़मेर कोतवाली थाने में सेक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कराया गया था। मामले में मेवाराम जैन और एक युवती का वीडियो सामने आया था। आईडी rinku_choudhary_07 से मेवाराम जैन और युवती की फोटो को एडिट करके दोनों के शादी करने की पोस्ट वायरल की गई। इसके अलावा मेवाराम जैन के कई पुराने वीडियो और फोटो एडिट करके भी वायरल किए गए।

मेवाराम जैन का जिस युवती के साथ वीडियो सामने आया था, फोटो एडिटिंग से उसी के साथ पूर्व विधायक की शादी का फेक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया।

मेवाराम जैन का जिस युवती के साथ वीडियो सामने आया था, फोटो एडिटिंग से उसी के साथ पूर्व विधायक की शादी का फेक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया।

पोस्ट 3 : डीडवाना विधायक की सीडी वायरल होने की फर्जी फोटो
आईडी rinku_choudhary_07 से कुछ दिनों पहले अश्लील फोटो पोस्ट की गई थी। उस फोटो में डीडवाना विधायक होने का दावा किया गया था। इन महिला-पुरुष के कई फोटो पर डीडवाना विधायक की सीडी और वीडियो होने का दावा करके वायरल किया गया। जबकि फोटो देखकर ही पता चल जाता है कि फोटो में नजर आ रहा शख्स डीडवाना विधायक नहीं कोई और है।

एक के 44 हजार, दूसरे के 9 हजार फॉलोअर्स
फर्जी पोस्ट करने वाली इंस्टाग्राम आईडी rinku_choudhary_07 के 44 हजार फॉलोअर्स हैं। X पर @manzudinesh के करीब 9 हजार फॉलोअर्स हैं।

भास्कर ने आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो सामने आया कि फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए दो तरीके से नेताओं के फर्जी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे थे।

इन X और इंस्टाग्राम अकाउंट से फेक वीडियो शेयर किए गए थे।

इन X और इंस्टाग्राम अकाउंट से फेक वीडियो शेयर किए गए थे।

पहला तरीका : ऐसे वीडियो ढूंढ़ते, जिसमें किसी का चेहरा विधायक से मिलता हो
आरोपी ऐसे अश्लील वीडियो ढूंढते थे, जिसमें किसी महिला या पुरुष की शक्ल किसी विधायक से मिलती हो। जिसकी शक्ल मिलती-जुलती होती, उसी विधायक के नाम से वीडियो वायरल कर देते।

बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत के मामले में भी ऐसा ही किया गया। किसी दूसरी युवती के वीडियो को बयाना विधायक का बताकर वायरल कर दिया।

दूसरा तरीका : जिन विधायकों पर रेप केस, उनके फर्जी वीडियो
आरोपियों ने फॉलोअर्स बढ़ाने का दूसरा तरीका ये निकाला कि जिन विधायकों पर कभी रेप या शोषण का आरोप लगा है कि उनके नाम से फर्जी वीडियो और फोटो होने का दावा करके वायरल करते थे।

उदाहरण के तौर पर हाल ही में पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर जोधपुर में एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया था। मेवाराम जैन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

ऐसे में इस मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने मेवाराम और युवती की फोटो लेकर दोनों के शादी करने की फर्जी पोस्ट वायरल कर दी।

इसी तरीके से डीडवाना विधायक की फर्जी पोस्ट वायरल की गई। इसमें एक शख्स और महिला के अश्लील वीडियो को डीडवाना विधायक का फोटो बताकर वायरल किया गया।

बयाना विधायक को पांच दिन पहले वीडियो का पता चला
विधायक डाॅ. ऋतु बनावत ने कहा- 5 दिन पहले मुझे किसी परिचित ने कॉल करके इस वीडियो के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है। उसके साथ मेरा नाम और फोटो जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

पहले तो मैंने ध्यान नहीं दिया। फिर लगातार कॉल आने लगे तो मैंने भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को जानकारी दी। विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी को भी इस संबंध में अवगत कराऊंगी।

पोस्ट वायरल करने वालों की पहचान कर ली है : एसपी
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया- पोस्ट वायरल करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि इस फर्जी पोस्ट को वायरल किसने किया और फर्जी पोस्ट को बनाया किसने था। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फर्जी पोस्ट करने के पीछे का मकसद पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।

बाड़मेर के स्टूडेंट ने की थी विधायक की पोस्ट
बाड़मेर के गंगासरा के बांधनियां गांव में रहने वाले दिनेश मांजू का X पर @manzudinesh नाम से अकाउंट है। दिनेश मांजू जयपुर में पढ़ाई करता है।

इसके अलावा वह बिश्नोई चेतना मंच नाम के संगठन में बाड़मेर का युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष था। दिनेश ने अपने X अकाउंट पर खुद को बाड़मेर बिश्नोई छात्रसंघ का सचिव भी बता रखा है।

दिनेश ने अपने अकाउंट से विधायक की फर्जी फोटो पोस्ट की थी। पोस्ट के वायरल होने के बाद बिश्नोई चेतना मंच के महासचिव हरिकिशन बिश्नोई ने मंगलवार को दिनेश मांजू को संगठन से हटा दिया।

मामले में बिश्नोई चेतना मंच के महासचिव और सोशल मीडिया प्रभारी हरिकिशन बिश्नोई ने बताया कि दिनेश मांजू ने शायद फॉलोअर्स बढ़ाने या बहकावे में आकर गलत पोस्ट कर दी। विधायक की फर्जी पोस्ट करना गलत है, इसलिए हमने दिनेश को संगठन से हटा दिया है।

दिनेश मांजू ने बताया कि बयाना विधायक के मामले को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रही थी। उस दौरान मैंने भी जल्दबाजी और नासमझी में पोस्ट को कॉपी पेस्ट करके मेरी आईडी से पोस्ट कर दिया।

पोस्ट के वायरल होने के बाद बिश्नोई चेतना मंच के महासचिव हरिकिशन बिश्नोई ने मंगलवार को दिनेश मांजू को संगठन से हटा दिया।

पोस्ट के वायरल होने के बाद बिश्नोई चेतना मंच के महासचिव हरिकिशन बिश्नोई ने मंगलवार को दिनेश मांजू को संगठन से हटा दिया।

राजनीतिक फायदा उठाने के लिए फर्जी पोस्ट की
डॉ. ऋतु बनावत के पति ऋषि बंसल ने बताया कि विधायक के नाम से फर्जी पोस्ट राजनीतिक फायदा उठाने और बदले की नीयत से की गई है। हमने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है। जब विधायक के खिलाफ इस तरह का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा सकता है कि आम लड़कियों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी।

2017 में पहली बार यूज हुआ डीपफेक
डीपफेक शब्द पहली बार 2017 में यूज किया गया था। तब अमेरिका के सोशल न्यूज एग्रीगेटर Reddit पर डीपफेक आईडी से कई सेलिब्रिटीज के वीडियो पोस्ट किए गए थे। इसमें एक्ट्रेस एमा वॉटसन, गैल गैडोट, स्कारलेट जोहानसन के कई पोर्न वीडियो थे।

किसी रियल वीडियो, फोटो या ऑडियो में दूसरे के चेहरे, आवाज और एक्सप्रेशन को फिट कर देने को डीपफेक नाम दिया गया है। ये इतनी सफाई से होता है कि कोई भी यकीन कर ले। इसमें फेक भी असली जैसा लगता है।

इसमें मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाता है। इसमें वीडियो व ऑडियो को टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!