NATIONAL NEWS

क्या आप BJP के सीएम फेस होंगे? जानिए सवाल पर क्या बोले राजेंद्र राठौड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्या आप BJP के सीएम फेस होंगे? जानिए सवाल पर क्या बोले राजेंद्र राठौड़

Rajasthan Leader of Opposition चुने जाने के बाद राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाले Rajasthan Assembly Election में जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।

rajasthan_leader_of_opposition_rajendra_rathore_1.jpg

जयपुर । Rajasthan Leader of Opposition चुने जाने के बाद राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाले Rajasthan Assembly Election 2023 में जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी। हम गहलोत सरकार के सांप्रदायिक और भ्रष्टाचारी चेहरे को जनता के बीच ले जाकर उजागर करेंगे। राठौड़ सात बार से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं। राठौड़ से विशेष बातचीत की।

– विधानसभा का अब सत्र बहुत कम दिन चलेगा? ऐसे में सदन में मुद्दों को कैसे उठाएंगे?
राज्य में जब भी विधानसभा चलेगी, सरकार को घेरेंगे। बजट सत्र के दौरान भी पेपर लीक, कानून व्यवस्था और अन्य जनहित के मामलों को लेकर अपनी बात जोरदार तरीके से रखी थी।

– भाजपा ने पहले सी.पी. जोशी को अध्यक्ष बनाया, अब आपको और सतीश पूनिया को उपनेता की जिम्मेदारी दी है, आगे किस तरह से बढ़ेंगे?
मुझे जोशी और पूनिया का एक त्रिगुट बनाया गया है। यह त्रिगुट बुलडोजर लेकर इस कांग्रेस सरकार से निपटेगा। हम मिलकर कुशासन का अंत करेंगे। भाजपा की रीति-नीति कार्यक्रम को राजस्थान की आम जनता तक लेकर जाएंगे।

– क्या आप भाजपा के सीएम फेस होंगे?
मैं कोई सीएम फेस न पहले था और न आगे रहूंगा। जमीन कार्यकर्ता हूं, हमारा पहला टारगेट भाजपा की राजस्थान में सरकार बनाने का हैै।

– नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद क्या चुनौती सामने रहेगी ?
देखिए, राजनीति में काफी चुनौतियां सामने आती रहती है। हमारा सबसे पहला काम राजस्थान की प्राणविहीन सरकार को सत्ता से हटाने का रहेगा। हम जनता के बीच जाकर इनकी पोल खोलेंगे। चाहे युवाओं के पेपर लीक की बात हो या कानून व्यवस्था या दूसरे मुद्दे, हम इनकी असलियत बताएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!