RPSC मेंबर बनने से पहले कुमार विश्वास की पत्नी क्या करती थीं, खबर पढ़कर जान लीजिए
RPSC Bribe Case : राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य मंजू शर्मा (Manju Sharma) बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का नाम आरपीएससी की ओर से आयोजित ईओ परीक्षा में हुए रिश्वतकांड में सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Kumar Vishwas wife Manju Sharma : आरपीएससी ईओ एग्जाम रिश्वतकांड (RPSC bribery case) सामने आने के बाद कवि कुमार विश्वास(Kumar Vishwas) की पत्नी मंजू शर्मा सुर्खियों में हैं। इस केस में कांग्रेस नेता गोपाल केसावत (Gopal kesawat) और हनुमानगढ़ के रहने वाले अनिल कुमार (Hanumangarh resident Anil kumar) की गिरफ्तारी हुई है। इस गिरफ्तारी के बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti corruption bureau Rajasthan) को यह जानकारी दी थी कि कांग्रेस नेता केसावत और अनिल कुमार ने उससे आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा (Manju Sharma) के नाम पर रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने मंजू शर्मा के अलावा आयोग की एक और महिला सदस्य संगीता आर्या का भी नाम लिया है। लिहाजा दोनों महिला सदस्य एसीबी की जांच के घेरे में हैं।
कौन हैं मंजू शर्मा
मंजू शर्मा वर्तमान में राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य हैं। राजस्थान के अजमेर जिले से ताल्लुक रखे वाली मंजू शर्मा एक शिक्षाविद के तौर पर अपनी अलग पहचान रखती हैं। इन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरपीएससी से कॉलेज लेक्चरर एग्जाम पास करने के बाद से शर्मा फिलहाल गाजियाबाद के ही एक कॉलेज में पढ़ा रही हैं।
कॉलेज में पढ़ाने के दौरान हुई विश्वास से मुलाकात
पति कुमार विश्वास से मंजू की मुलाकात 1994 में हुई l इस दौरान मंजू राजस्थान के अलवर जिले के एक कॉलेज की पढ़ा रही थीं। साल 1994 में इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर कुमार विश्वास भी यहां कॉलेज हिंदी लेक्चरर के तौर पर नियुक्त हुए थे। मंजू शर्मा विश्वास की लेखनी पर कायल थीं। इसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और मंदिर में शादी कर ली।
जानिए फिलहाल क्या है ईओ एग्जाम केस का स्टेट्स
आरपीएससी ईओ एग्जाम की नाम सामने आने के बाद एसीबी ने एफआईआर की उनका नाम शामिल कर लिया है। लेकिन एसीबी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से जुड़ा कोई लिंकअप उनका अभी तक सामने नहीं आया है। लिहाजा एसीबी ने उन्हें मौखिक क्लीनचिट दे दी है। मामले की जांच जारी है।
ऐसे खुला रिश्वतकांड
ईओ परीक्षा में रिश्वत की बात 7 जुलाई को सामने आई थी। परिवादी ने इस संबंध में सीकर एसीबी को शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि ईओ भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी विकास को मेरिट में लाने के लिए डील की गई थी। अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा और आरपीएससी चेयरमैन के नाम से 40 लाख रुपए मांगे थे। 25 लाख रुपए पहले और शेष 15 लाख रुपए बाद में लेने का सौदा हुआ।
Add Comment