बीकानेर। खजांची मार्केट वेलफेयर सोसायटी द्वारा पंजाबी महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हंस एवं उनकी कार्यकारिणी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष शिव सिंह चिराना, सचिव मनीष कमरा और कोषाध्यक्ष योगेश पोपली सहित अन्य व्यापारी गणों ने पंजाबी महासभा के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वागत करने वालों में शशिकांत स्वामी, सांवर महाराज, गुलशन कामरा हिमांशु कामरा, मनीष फुलिया, मनोज दुआ, गिरधारी सिंह, धनराज मदान, मनीष गोयल, दिनेश पारीक, नितीश पांडे, भरत छाबड़ा, जीतू चुग, हरिओम भूतना कैलाश आदि शामिल थे।
Add Comment