बीकानेर। खतुरिया कॉलोनी स्थित उत्तर विकास समिति इस एक्टर आदर्श पार्क टंकी वाला के लिए इस वित्तीय वर्ष में इंदिरा शहरी रोजगार योजना के तहत पार्क डेवलपमेंट और मेंटेनेंस वर्क के लिए 11. 17 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं समिति संरक्षक डॉ अजय ने बताया कि यह कार्य क्षेत्रीय वन अधिकारी बीकानेर दक्षिण द्वारा शीघ्र करवाया जाएगा उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों में स्प्रिंकलर सिस्टम द्वारा पार्क की घास में पानी की आधुनिक तरीके से सप्लाई दी जाएगी। साथ ही विभिन्न तरीके की फूलों की बगिया, गमले,पेड़, औषधीय पौधों सहित पुष्प वाटिका भी लगाई जाएगी। इसके साथ पार्क में अत्याधुनिक सोलर लाइट द्वारा इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही साथ बैंचों के ऊपर फाइबर सीट भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्क को बीकानेर के आदर्श पार्क के रूप में विकसित करने के लिए सभी प्रयत्न किए जाएंगे।
Add Comment