खराब मौसम के कारण राहुल गांधी का विमान जयपुर डायवर्ट:राजस्थान के 6 जिलों में बारिश की संभावना, जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात
राजस्थान के 16 से ज्यादा इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण इन एरिया में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज हुई। वहीं, जयपुर में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। हिल स्टेशन माउंट आबू में आज न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। सीकर के फतेहपुर में पारा 3.8 डिग्री रहा। उधर बीकानेर, जैसलमेर में आज न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि जोधपुर में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, कल से राजस्थान के 6 जिलों में बारिश होने की भी संभावना है।
दरअसल, पाकिस्तान के फैसलाबाद-लाहोर से भारत के वाराणसी तक का एरिया कोहरे की चपेट में आया है। राजस्थान में आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक, बूंदी के अलावा उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू के एरिया में भी कोहरा छाया रहा। तेज सर्द हवा चलने से इन सभी शहरों में सुबह से गलन और ठिठुरन भरी सर्दी है।
नागपुर से दिल्ली जा रहा राहुल गांधी का विमान जयपुर डायवर्ट हुआ
नागपुर से दिल्ली जा रहे राहुल गांधी का विमान खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट किया गया था। दिल्ली में कम दृश्यता के चलते लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई थी। राहुल थोड़ी देर जयपुर के एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में भी रुके। बाद में इंडिगो की नियमित फ्लाइट से दिल्ली गए।
कोहरे के कारण फ्लाइट लेट रवाना हुईं, एक रद्द की गई
कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह भी जयपुर एयरपोर्ट पर भी दृश्यता काफी कम रही। जयपुर से स्पाइसजेट की वाराणसी जा रही फ्लाइट कोहरे के कारण डेढ़ घंटा लेट उड़ान भर सकी। वहीं, इंडिगो की फ्लाइट जो सुबह 9:05 बजे देहरादून के लिए रवाना होने वाली थी, वह 10:30 बजे रवाना हो पाई। इसी तरह स्पाइसजेट की दुबई की फ्लाइट जो सुबह 9:25 बजे की बजाय 11:25 बजे उड़ान भर सकी।
इसके साथ ही चंडीगढ़ की रूटीन फ्लाइट जो सुबह 9:45 बजे की जगह 11:05 बजे रवाना हुई। वहीं, भोपाल के लिए इंडिगो की फ्लाइट को आखिरीी समय पर रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही लगभग आधा दर्जन फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से लेट चल रही हैं।
माउंट आबू में सर्दी के कारण पौधों पर ओस की बूंदें जम गईं।
जयपुर में सीजन का सबसे कम तापमान
राजस्थान में आज घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण गलन और ठिठुरन हो गई। राजधानी जयपुर में भी आज घना कोहरा रहा। सुबह जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही। सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव जलाने पड़े। जयपुर में रात से कोहरा छाना शुरू हो गया था, जो आज सुबह भी बना रहा। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो जयपुर के इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। इससे पहले 19-20 दिसंबर को जयपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था।
राजस्थान और आसपास के राज्यों में छाए कोहरे की सैटलाइट से ली गई तस्वीर।
कल से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में शुरू हो सकती है बारिश
राजस्थान में 30 दिसंबर से मौसम में बदलाव आ सकता है। प्रदेश के उदयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में बादल छा सकते हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को भी इन इलाकों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां और कोटा जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
माउंट आबू में भी सुबह कोहरा छाया रहा।
टोंक के जिला मुख्यालय समेत जिले के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार को फिर 2 दिन बाद घना कोहरा पड़ा।
भरतपुर आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही।
Add Comment