NATIONAL NEWS

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री खाचरियावास दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना देखें वीडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
#प्रताप_सिंह_खाचरियावास दो दिवसीय #बीकानेर दौरे पर #बीजेपी पर जमकर साधा निशाना देखें वीडियो

बीकानेर। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी से डर नहीं है। भाजपा के नेताओं में ही आंतरिक लड़ाई चल रही है। उन्हें झूठ बोलने की आदत पड़ गई है। वसुंधरा राजे मंदिरों में जाकर बीजेपी के ऐसे नेताओं का इलाज करने की प्रार्थना कर रही है। नेता वसुंधरा राजे को नेता आंख दिखा रहे है, इस कारण वह उन्हें निपटाने में लगी है। बीजेपी को आगे चुनाव में जनता को पेट्रोल,डीजल,गैस और महंगाई का जवाब देना पड़ेगा। विधानसभा में 4 दिन बीजेपी के नेताओं ने ही खराब किए।खाचरियावास ने कांग्रेस टकराव पर कहा कि पार्टी में कोई भी मनमुटाव नहीं है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति कर रहे है। उससे साबित हो गया कि बीजेपी का जनता से कोई सरोकार नहीं है। सरकार कांग्रेस की हो या बीजेपी की सभी को जनता से किए वादों को पूरा करना चाहिए। हमारी सरकार के 4 सालों पर जनता से किए वादों पर बीजेपी नेता बहस कर सकते है। हम जवाब भी देंगे क्यों कि हमने 85 प्रतिशत से ज्यादा वादे पूरे किए। अबकी बार मोदी सरकार पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 85-90 डालर प्रति बैरल है। जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, उस समय 130 डालर से ज्यादा बैरल क्रूड ऑयल बिक रहा था। तब 70 रुपए लीटर पेट्रोल था। आज यह दाम 100 रुपए को पार कर गया।
बीजेपी खजाना भरने का कर रही काम
खाचरियवास ने कहा कि बीजेपी खजाना भरने में लगी है। केन्द्र सरकार ने आटे,चावल,तेल, शिक्षा, मेडिकल, दही, छाछ के साथ मक्खाने जो पूजा में चढ़ते है, उन पर भी टैक्स लगा दिया। ऐसे में जनता की रोटी छीनने का काम बीजेपी की ओर से किया जा रहा है।
हिन्दु- मुस्लिम के नाम पर किया जा रहा बांटने काम
मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने एक नया काम शुरू किया है हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई को धर्म के नाम पर कैसे लड़ाया जाए। बीजेपी धर्म के नाम पर बंटवारा करवाकर दंगे- फसाद और धर्म पर झूठा माहौल बनाकर राजनीति करने का काम कर रही है। बीजेपी तय करने वाली कौन है कि भगवान राम किसके है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीयत खराब और हमारी अच्छी है। इसलिए राजस्थान में खेती अच्छी हुई है।राजस्थान में खुशहाली का माहौल है। हमारी योजनाओं दुनिया में मॉडल है।
सरकार की योजनाओं से जनता को मिल रहा लाभ
खाचरिवायस ने कहा कि राजस्थान पहला स्टेट है जहां पर सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हार्ट ट्रांसप्लांट इसमें चाहे एक करोड़ या दो करोड़ का इलाज हो सब फ्री है। दुर्घटना होने पर 5 लाख रुपए का बीमा भी फ्री है इसके साथ ही सरकार की योजना लोगों को फायदा दे रही है। बीजेपी के नेता केवल बातें करना जानते है काम करने में उनकी कोई रुचि नहीं है। बीजेपी वाले केवल मांगने का काम करते है। हिन्दुस्तान में एक घंटे में चार लोग भूख,गरीबी,बेरोजगारी से सुसाइड कर रहे है लेकिन बीजेपी चुप है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!